Advertisement
मेडिकल छात्रवास की नहीं है समुचित व्यवस्था
बेतिया : डिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज प्रशासन ने तीन जगहों पर छात्रवास की व्यवस्था की है. दो छात्रवास कॉलेज से लंबी दूरी पर बनाया गया है जबकि एक छात्रवास कॉलेज परिसर में ही है. छात्रवास लंबी दूरी रहने के कारण छात्र-छात्राओं को कॉलेज आने में काफी समय […]
बेतिया : डिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज प्रशासन ने तीन जगहों पर छात्रवास की व्यवस्था की है. दो छात्रवास कॉलेज से लंबी दूरी पर बनाया गया है जबकि एक छात्रवास कॉलेज परिसर में ही है.
छात्रवास लंबी दूरी रहने के कारण छात्र-छात्राओं को कॉलेज आने में काफी समय लग जाता है. कॉलेज प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को कॉलेज आने के लिए किराये के दो निजी बस की व्यवस्था की गयी है. निजी बस की व्यवस्था कॉलेज प्रशासन को प्रतिवर्ष लाखों रुपया खर्च करना पड़ता है.
दो जगहों पर है छात्रवास
शहर के दो अलग-अलग जगहों पर छात्रवास की व्यवस्था किया गया है. छात्राओं के लिए सुप्रिया रोड स्थित मिर्चा टोली में एक नीजी भवन में बनाया गया है.
वहीं छात्रों के लिए दुर्गा बाग स्थित पीजी होस्टल बनाया गया है. इन दोनों जगहों से छात्रों को बस से जाने में काफी परेशानी होती है. कभी-कभी जाम में बस फंस जाता है तो छात्रों को घंटों विलंब से कॉलेज आते है.
दो जगहों पर रहती हैं छात्राएं
कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्राओं के लिए दो जगहों पर छात्रवास की व्यवस्था की गयी है. छात्राओं की शिकायत पर प्रधान सचिव ने अस्पताल के अधीक्षक निवास में छात्रवास का निर्माण कराया. जिसमें एक सत्र के छात्र रह कर पढ़ाई करती है. जबकि दूसरे सत्र के मिर्जा टोली में निजी छात्रवास में रहती है.
हो चुका है र्दुव्यवहार
मिर्जा टोली से बस पर सवार होकर आ रही है. छात्राओं के साथ कतिपय तत्वों ने छावनी के समीप विगत माह पूर्व र्दुव्यवहार किये थे. जिसको लेकर कॉलेज के छात्राओं ने एसपी से लिखित शिकायत भी की थी. लोगों का कहना है कि कॉलेज परिसर में छात्रवास व्यवस्था नहीं होने के कारण इस तरह की घटना घटी है.
भवन का है अभाव
कॉलेज के पास भवन का अभाव होने के कारण अलग-अलग जगहों पर छात्रवास की व्यवस्था की गयी है. विभाग द्वारा कॉलेज परिसर में भवन का निर्माण करा दिया जाता है तो छात्रवास कॉलेज परिसर में स्थापित कर दिया जायेगा.
डा. राजीव रंजन प्रसाद
प्राचार्य मेडिकल कॉलेज बेतिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement