27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल हाजत की खिड़की तोड़ तीन बंदी फरार

बेतिया : रेलवे प्लेटफॉर्म स्थित रेल कोर्ट हाजत की खिड़की तोड़ शुक्रवार को तीन बंदी फरार हो गये. उन्हें रेल न्यायालय में पेशी के लिए मंडलकारा बेतिया से लाया गया था. बंदियों को पेशी से पहले कोर्ट हाजत में बंद किया गया था. इसी दौरान हाजत के दक्षिण दिशा की ओर स्थित खिड़की को तोड़ […]

बेतिया : रेलवे प्लेटफॉर्म स्थित रेल कोर्ट हाजत की खिड़की तोड़ शुक्रवार को तीन बंदी फरार हो गये. उन्हें रेल न्यायालय में पेशी के लिए मंडलकारा बेतिया से लाया गया था. बंदियों को पेशी से पहले कोर्ट हाजत में बंद किया गया था. इसी दौरान हाजत के दक्षिण दिशा की ओर स्थित खिड़की को तोड़ तीनों बंदी फरार हो गये. उनके फरार होने पर कुछ बंदियों ने शोर मचाया.
शोर सुन सुरक्षा गार्ड व जीआरपी थानाध्यक्ष हाजत में गये. तब तक तीनों बंदी फरार हो गये. फरार कैदियों में रामगढ़वा के अजरुन साह, रेयाजुल देवान व रक्सौल का विजय सहनी शामिल हैं.
इधर, घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष विमलेंदू व मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह पहुंच गये. पुलिस व जीआरपी की टीम ने फरार बंदियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. लेकिन, बंदी पकड़ में नहीं आये. बताया जाता है कि रामगढ़वा निवासी बंदी अजरुन साह व रेयाजुल देवान चोरी व लूटकांड के अभियुक्त थे. वहीं रक्सौल रेलवे स्टेशन से विजय सहनी को आपराधिक योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया था. रेल थानाध्यक्ष सिंहेश सिंह ने बताया कि फरार बंदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पहले भी भाग चुके हैं बंदी
रेल परिसर क्षेत्र से बंदियों के फरार होने की घटना पहली नहीं है. करीब चार वर्ष पहले रेल न्यायालय में पेशी के लिए आये बंदी कैदी वाहन से ही फरार हो गये. कैदियों ने पेशी से लौटने के क्रम में सुरक्षा कर्मियों की आंख में मिर्च का पाउडर झोंक कर फरार हो गये थे.
कमजोर थी हाजत की खिड़की
रेल कोर्ट की हाजत सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षित नहीं थी. देखने से प्रतीत हुआ कि खिड़की काफी कमजोर थी. अगर रेल प्रशासन ने कोर्ट हाजत का मुआयना किया होता, तो शायद यह घटना नहीं होती.
उधर, बगहा में भाग रहे कैदी को दबोचा
बगहा. अपहरण व लूट समेत कई आपराधिक कांड में जेल में बंद एक कैदी शुक्रवार को कोर्ट परिसर से हथकड़ी खोल कर भाग गया. हालांकि, परिसर में सत्तू बेचने वाले एक उत्साही युवक ने उस कैदी को खदेड़ कर दबोच लिया. जबकि, कैदी तैनात पुलिस कर्मियों को चकमा दे चुका था. एसपी शफीउल हक ने बताया कि कोर्ट में पेशी के दौरान चौतरवा/बथवरिया कांड संख्या 287/2008 व 255 /2009 का अभियुक्त बदरी तुरहा हथकड़ी से हाथ निकाल कर भाग गया था.
लेकिन, उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. एसडीजेएम के कोर्ट में उसकी पेशी होने वाली थी. न्यायालय परिसर में सत्तू बेचने वाला नरैनापुर निवासी विनोद कुमार व कोर्ट में कार्यरत एसआइ कपिल मुनि तिवारी ने कैदी को पकड़ने में मदद की. इस युवक को पुलिस की ओर से सम्मानित किया जायेगा. एसपी ने बताया कि सार्जेट मेजर आशीष कुमार सिन्हा को कोर्ट हाजत की जांच करने के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि सुबह में कोर्ट हाजिरी के लिए कुल 13 कैदी न्यायालय लाये गये थे. इन कैदियों की विभिन्न न्यायालयों में पेशी होने वाली थी. सभी कैदियों को कोर्ट हाजत में रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें