वाल्मीकिनगर (बगहा) : वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के ढाड़ी गांव के देवान टोला में शनिवार की रात तेंदुआ घूस गया. तेंदुआ को देखते हीं ग्रामीणों में भगदड़ मच गयी. तेंदुओं को भगाने के लिए गांव के लोग लोग शोर मचाने लगे. तेंदुआ को भगाने के लिए ग्रामीण लुकार जलायी. लुकार से एक घर में आग लग गयी.
जिसमें हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. हालांकि तेंदुआ ने गांव में कोई क्षति नहीं पहुंचायी. रेंजर सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि देवान टोला में तेंदुआ के आने की सूचना मिली थी.