27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवरिया में आग से डेढ़ दर्जन मकान जले

बगहा : गड़े धन की लालच में तांत्रिक द्वारा किये जा रहे हवन पूजा की आग ने नगर के फुलवरिया टोला मुहल्ला को जला कर राख कर दिया. अगलगी में 15 घर जल गये . हालांकि तेज हवा के कारण आग ने आधा दर्जन से अधिक घरों को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने […]

बगहा : गड़े धन की लालच में तांत्रिक द्वारा किये जा रहे हवन पूजा की आग ने नगर के फुलवरिया टोला मुहल्ला को जला कर राख कर दिया. अगलगी में 15 घर जल गये . हालांकि तेज हवा के कारण आग ने आधा दर्जन से अधिक घरों को अपने आगोश में ले लिया.
ग्रामीणों ने आग की सूचना स्थानीय थाने और अगिAशामक दस्ता को दी.सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.
जब तक अग्निशामक गाड़ी आयी आगू पर काबू पा लिया गया था. मुहल्ला वासी रामचंद्र सहनी, महम्दीन मियां ने बताया कि आशिक अली के घर में विगत दो माह से तांत्रिक के द्वारा पूजा- पाठ किया जा रहा था. शनिवार की रात पूजा- पाठ के दौरान आग लग गयी. देखते हीं देखते आग ने पूरे मुहल्ले को चपेट में ले लिया.
हालांकि आग लगते हीं तांत्रिक अपना बाइक छोड़ कर फरार हो गया.अगलगी में आशिक अली, कुरसेद अली, सफी मियां, बालिस्टर मियां, आसिन मियां, रईस मियां, सईद मियां, जान मोहम्मद , खान मोहम्मद, मणि मियां, शौकत मियां, अजीर मियां, विपत चौधरी, रामचंद्र चौधरी तथा प्रहलाद सहनी का घर जला है. बगहा एक सीओ अरुण कुमार ने बताया कि सीआइ सह राजस्व कर्मचारी बलिराम प्रसाद को अगलगी में हुई क्षति की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट बन जाने के बाद अगिA पीड़ितों को सरकारी मुआवजा दिया जायेगा. मौके पर नगर उप सभापति रवींद्र कुमार, पार्षद राजू साह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें