Advertisement
जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी
बेतिया : जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी कर ली गयी है. इस बाबत इनरवा थाने के इनरवा बाजार के आश नारायण साह की पत्नी सरिता देवी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गुलाबबाग मुहल्ले के राम प्रसाद विश्वकर्मा, पुरुषोत्तमपुर थाना के भमड़वा गांव के सरल […]
बेतिया : जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी कर ली गयी है. इस बाबत इनरवा थाने के इनरवा बाजार के आश नारायण साह की पत्नी सरिता देवी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गुलाबबाग मुहल्ले के राम प्रसाद विश्वकर्मा, पुरुषोत्तमपुर थाना के भमड़वा गांव के सरल यादव, गौरी यादव, भंगहा थाना के ताजपुर सिसवा गांव के पूनम देवी को आरोपित बनाया गया है.
नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता के पति आशा नारायण साह ने आरोपियों से 19 लाख 92 हजार रुपये में 1 बीघा 5 कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करायी. लेकिन आरोपितों ने कुछ दिनों के बाद जालसाजी कर पूनम देवी को रजिस्ट्री कर दी. इस पूरे साजिश में शामिल पूनम देवी जो कि पुरानी गुदरी निवासी स्व.सीताराम प्रसाद की पुत्री है.
बेतिया में मैका होने के कारण जमीन रजिस्ट्री कर ली. जब पीड़िता सरिता व उसके पति आरोपियों के यहां जमीन रजिस्ट्री के लिए दी गयी राशि को वापस मांगने गयी,तो आरोपितों ने राशि देने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.
खाते से उड़ाये 23 हजार
बेतिया. सदर अस्पताल एमजेके चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी विकाउ राम के खाते से साइबर अपराधियों ने 23 हजार रुपये उड़ा लिये. इस बावत आहत कर्मी ने नगर थाने में आवेदन दिया है. नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आवेदन में कहा गया है कि विकाउ राम ने एसबीआइ के अजंता सिनेमा के समीप एटीएम से 10 मार्च को 15 सुबह करीब सात बजे हजार रुपया निकाला. रुपये निकालने के बाद वह अपना पिन रद्द करना भूल गया. राशि निकासी कर अभी वह लाल बाजार के करीब हीं गया था. इसी बीच उसके मोबाइल पर उसके खाते से 23 हजार की राशि निकासी होने का संदेश मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement