15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूब बरसीं लाठियां

झड़प : डांस करने को ले दो गुटों में भिड़ंत सरिसवा : मझौलिया थाना के ओझामठिया गांव में होली की मस्ती के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुट एक-दूसरे के जान लेने के लिए उतारू हो गये. शुक्रवार की रात से चला […]

झड़प : डांस करने को ले दो गुटों में भिड़ंत
सरिसवा : मझौलिया थाना के ओझामठिया गांव में होली की मस्ती के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुट एक-दूसरे के जान लेने के लिए उतारू हो गये. शुक्रवार की रात से चला यह विवाद शनिवार की दोपहर तक जारी रहा. हारवे-हथियार से लैस होकर दोनों गुट गांव में आमने-सामने जमे रहे. सूचना मिलते ही शुक्रवार की रात्रि मझौलिया थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.
रात में तो किसी तरह मझौलिया पुलिस ने उग्र लोगों को समझा-बुझा कर शांत करा दिया. लेकिन शनिवार की सुबह फिर दोनों गुट आमने-सामने हो गये. पहले दोनों ओर से लाठी चली और बाद में ईंट-पत्थर चलना शुरू हो गया. इस घटना में करीब एक दर्जन लोगों को चोटें आयी. बताया जाता है कि ओझामठिया गांव में तुरहा व नुनिया जाति की आबादी सबसे ज्यादा हैं. दोनों गुट अलग-अलग होली के दिन डीजे लगाये थे. लेकिन कुछ युवक डांस करते हुए एक-दूसरे के डीजे में शामिल हो गये. जिससे विवाद उत्पन्न हो गया.
गांव में फ्लैग मार्च
शांति व्यवस्था के मद्ेनजर पुलिस ने ओझामठिया गांव में शनिवार की दोपहर फ्लैग मार्च भी निकाली. गांव के हर गली में भ्रमण कर पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांति व्यवस्था कायम करने का निर्देश दिया. एएसपी ने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस की पूरीनजर है.
क्या है मामला
ओझामठिया गांव में करीब तीन बिगहा गैरमजरूआ जमीन है. इस पर तुरहा व नुनिया लोगों का कब्जा वर्षो से चला आ रहा है. इसी जमीन कब्जे को लेकर लोग आपस में लड़ते हैं. छोटे-मोटे विवाद पर भी ये दोनों गुट इसे बड़ा मुद्दा बना भिड़ जाते हैं. होली के दिन भी डांस करने की छोटे से विवाद से झगड़ा शुरू हुआ था.
इनको आयीं चोटें
घायलों में एक गुट के विंदा महतो, मजिस्टर महतो, राजन कुमार, सूरत कुमार, ध्रुप महतो व दूसरे गुट अवधेश कुमार, मुकेश कुमार, बाला कुमार, दिवाकर कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार व अरूण कुमार आदि का नाम शामिल है.
होगी प्राथमिकी
गैरमजरुआ जमीन को खाली कराने का आदेश दिया गया है. जल्द ही उसे खाली करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. अगर आगे से कोई विवाद हुआ तो लोगों को चिहिंत कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. तत्काल इस गांव में पुलिस कैंप लगा दी गयी है.
राजेश कुमार, एएसपी अभियान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें