27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर गये डॉक्टर

सेवा नियमित करने की मांग पर अड़े संविदा पर बहाल चिकित्सक बेतिया : जिले में अनुबंध पर बहाल डॉक्टरों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर शनिवार को चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी. जिले के अधिकांश पीएचसी इस हड़ताल से प्रभावित हुए. जहां एक पीएचसी में एक दिन में 150 से 100 मरीजों की इलाज […]

सेवा नियमित करने की मांग पर अड़े संविदा पर बहाल चिकित्सक
बेतिया : जिले में अनुबंध पर बहाल डॉक्टरों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर शनिवार को चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी. जिले के अधिकांश पीएचसी इस हड़ताल से प्रभावित हुए. जहां एक पीएचसी में एक दिन में 150 से 100 मरीजों की इलाज होती थी उसकी संख्या घट कर 40-50 के आंकड़ा मे उलझ कर रह गया. चनपटिया, योगापट्टी व नौतन व मझौलिया की स्थिति सबसे खराब रही. क्योंकि इन पीएचसी मे स्थायी डॉक्टरों की संख्या काफी कम है. वहीं सुदूर ग्रामीणों क्षेत्रों के लिए पीएचसी ही बेहतर इलाज की एक मात्र सुविधा है.
अगर हड़ताल अनुबंध डॉक्टरों की हड़ताल जारी रही तो स्वास्थ्य सेवा पर इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा. हड़ताल को सफल बनाने के लिए अनुबंध चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार शाही की अध्यक्षता में बैठक भी हुई.
डॉ. दिलीप ने कहा कि यह आंदोलन जारी रहेगा. जब तक सरकार उनके सेवा को नियमित नहीं करती है. वही उपाध्यक्ष नीतेश ध्वज सिंह ने कहा कि इसके पूर्व वर्ष 2013 में हड़ताल किया गया था. तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव सह कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने अश्वासन दिया था. लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और मांग को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.
इस बैठक में डॉ. मिथलेश चंद्र सिन्हा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. आनंद मोहन, डॉ. रश्मिनंद कुलियार, डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ. मनु प्रियदर्शनी, डॉ. ममता भारती, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. प्रभाशेंद्र कुमार, डॉ. दिवाकांत मिश्र, डॉ. अब्दुलगनी सहित अन्य मौजूद थे. शिष्टमंडल ने उसके बाद डीएम व सिविल सजर्न को एक ज्ञापन भी सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें