एमजेके कॉलेज के छात्रों के गुट भिड़े
बेतिया : नगर के बंगाली कॉलोनी में वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच गुरुवार देर शाम संघर्ष हुआ है. इस दौरान फायरिंग भी हुई. संघर्ष के दौरान दोनों गुटों के दो-दो छात्र जख्मी हुये हैं, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जिन गुटों के बीच भिड़ंत हुई है, वो एमजेके कॉलेज के पढ़नेवाले हैं. इनके बीच पहले से कॉलेज में वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था. छात्रों के बीच हुई भिड़ंत की जांच पुलिस कर रही है, लेकिन पुलिस ने फायरिंग की घटना पर अनभिज्ञता जाहिर की है.
जानकारी के अनुसार, शहर के बंगाली कॉलोनी के अंबेडकर चौक के पास गुरुवार की शाम एक गुट के दर्जनों छात्र जमा थे. इसी दौरान दूसरे गुटे के छात्र भी वहां पहुंच गये. ये छात्र पूरी तैयारी से थे. दोनों गुटों के बीच पहले से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. इसी वजह से आमने-सामवे आने के बाद दोनों के बीच बहस होने लगी, जो जल्दी ही मारपीट में तब्दील हो गयी.
दर्जनों की संख्या में छात्रों के गुट एक दूसरे पर टूट पड़े. इस दौरान अंबेडकर चौक पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसी दौरान छात्रों के एक गुट की ओर से हवाई फायरिंग की गयी. इससे स्थिति और बिगड़ गयी. छात्र इधर-उधर भागने लगे. जिन छात्रों के बीच भिड़ंत हुई है, उनके बारे में बताया जाता है कि इनमें से ज्यादातर बीए पार्ट वन के छात्र हैं, जिनकी परीक्षा चल रही है. परीक्षा केंद्र आरएलएसवाइ कॉलेज में पड़ा है.
जिस इलाके में छात्रों के गुटों में भिडंत हुई है. वहां पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र रहते हैं. इसी इलाके में हॉस्टल भी है. भिड़ंत चार छात्र जख्मी हुये. आसपास के लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गयी, तो नगर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस के पहुंचने से पहले जख्मी छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इधर, छात्रों के बीच भिड़ंत की सूचना मिलते ही आसपास रहनेवाले सैकड़ों की संख्या में छात्र मौके पर जमा हो गये. पुलिस अधिकारियों का कहना है, छात्रों के बीच पुराना विवाद नहीं है. गुरुवार की शाम चाय की दुकान पर बातचीत के दौरान ही बात बढ़ी थी, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गयी. पुलिस अधिकारियों ने फायरिंग पर अनभिज्ञता जाहिर की है. छात्रों के गुटों के बीच भिड़ंत व कुछ छात्रों के घायल होने की खबर सुन कर और छात्र भी अपने घरों से निकल आये, जब घायल छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, तो वहां सैकड़ों छात्र जमा हो गये.
जख्मी छात्रों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गये हैं. सदर अस्पताल में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे. वहीं, बताया जाता है कि भिड़ंत में दोनों गुटों के दो-दो छात्र जख्मी हुये हैं. चारों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. एसडीपीओ रामानंद कौशल ने बताया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.