7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ को टीकाकरण सप्ताह

बेतियाः विकास भवन के सभागार में नियमित टीकाकरण व विटामिन ए की खुराक को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में जिला पदाधिकारी श्रीधर सी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया, डीएम ने टीकाकरण को नियमित करने पर बल दिया. आठ जुलाई को टीकाकरण सप्ताह मनाने की बात कहीं गई. जिसके […]

बेतियाः विकास भवन के सभागार में नियमित टीकाकरण व विटामिन ए की खुराक को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में जिला पदाधिकारी श्रीधर सी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया, डीएम ने टीकाकरण को नियमित करने पर बल दिया.

आठ जुलाई को टीकाकरण सप्ताह मनाने की बात कहीं गई. जिसके लिए तैयारियों के बारे में भी निर्देश दिया गया. वहीं बैठक में 11 से 30 जुलाई तक जनसंख्या पखवाड़ा मनाया जायेगा, इसके लिए भी सभी तैयारियों को पूर्ण कर लेने का निर्देश डीएम ने दिया. विटामिन ए के खुराक को अभियान के तहत चलाने का निर्देश दिया गया है. इस अभियान को 17 से 20 जुलाई तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि विटामिन ए के लिए प्रखंड स्तर पर टीम गठित किया जायेगा, जिसमें यह जानकारी ली जायेगी कि कर्मियों व पदाधिकारियों द्वारा किस तरह का उपलब्धि पाया गया है.

जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिन स्वास्थ्य पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों का अभियान में बेहतर प्रदर्शन नहीं होने की स्थिति में उस माह के वेतन से 50 प्रतिशत की कटौती की जायेगी. उन्होंने कहा कि लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल किया जाये. मौके पर सीएस डॉ गोपाल कृष्ण, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी पीएचसी प्रभारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी मनोज कुमार आदि उपस्थित थे. मैनाटांड़ त्न आगामी आठ जुलाई से प्रखंड क्षेत्र में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अब्दुल सलाम ने बताया कि विशेष टीकाकरण शिविर आठ जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा. सात दिनों के अंदर 70 चिह्न्ति जगहों पर टीकाकरण कार्य करना है. इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार की गयी है. प्रभारी ने बताया कि इस कार्य हेतु एएनएम, सेविका व आशा को लगाया गया है. विशेष टीकारण शिविर का मॉनीटरिंग स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, अनिल कुमार व स्वास्थ्य निरीक्षक बालेश्वर प्रसाद व स्वयं करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें