बगहा : बथवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इस संदर्भ में बीबी बनकटवा पंचायत के ग्राम कचहरी के सरपंच प्रमिला देवी, सरपंच प्रतिनिधि रामाशंकर प्रसाद, पन्नालाल साह आदि ने बताया कि गुरुवार की शाम में विशुनपुरवा गांव निवासी सिपाही प्रसाद कुशवाहा समेत एक दर्जन लोगों के साथ एक आइसर ट्रैक्टर तथा एक बाइक पर सवार होकर गांव के ही भटूमन साह के दरवाजा पर पहुंचे.
पैसा के लेन देन को लेकर गाली गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर उन लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट किया गया. जिस दौरान भटूमन साह के पक्ष के 17 वर्षीय बिट्टू कुमार, 17 वर्षीय चंपा कुमारी, 45 वर्षीय रेशमा देवी, 52 वर्षीय कांति देवी जख्मी हो गये.