14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय व नेपाली नागरिकों समेत प्रहरी के बीच मारपीट, भगदड़

रास्ता पूछने के दौरान हुई घटना इंडो-नेपाल बाॅर्डर के भिखनाठोरी का मामला भारतीय पीड़ित ने नेपाली थाने व नेपाली पीड़ित ने सहोदरा थाने में दिया आवेदन अचानक मारपीट होने से बाजार में मच गयी भगदड़ गौनाहा : इंडो-नेपाल बार्डर के भिखनाठोरी में रास्ता पूछने के दौरान अचानक भारतीय व नेपाली नागरिकों के बीच मारपीट हो […]

रास्ता पूछने के दौरान हुई घटना

इंडो-नेपाल बाॅर्डर के भिखनाठोरी का मामला
भारतीय पीड़ित ने नेपाली थाने व नेपाली पीड़ित ने सहोदरा थाने में दिया आवेदन
अचानक मारपीट होने से बाजार में मच गयी भगदड़
गौनाहा : इंडो-नेपाल बार्डर के भिखनाठोरी में रास्ता पूछने के दौरान अचानक भारतीय व नेपाली नागरिकों के बीच मारपीट हो गई. इस मारपीट में नेपाल पुलिस का जवान भी शामिल था. अचानक हुए इस मारपीट से बाजार में भगदड़ की स्थिति बन गई. हालांकि आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया.
इस मामले में भारतीय नागरिक ने नेपाल के ठोरी थाना व नेपाली नागरिक ने भारत के सहोदरा थाना में आवेदन दिया है. सहोदरा पुलिस जांच में जुट गई है. भिखनाठोरी निवासी व्यवसायी रवि कुमार गुप्ता ने नेपाली थाना ठोरी में एक आवेदन देकर बताया है कि वह नेपाल के वनसंपति माई स्थान पर बैठा था.
तभी एक नेपाली बस वहां पर पहुंची. समय करीब साढ़े तीन बज रहा था. उसमें से एक करीब साठ वर्षीय नेपाली महिला बस से उतरी और रास्ता पूछने लगी. जैसे ही उसने रास्ता बताया कि इतने पर एक वृद्ध महिला उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगी और तभी देखते-देखते उसे दो तीन नेपाली आदमी मारने लगे. वह जब बुरी तरह जख्मी हो गया तब वें लोग उसे छोड़ कर भाग निकले. बाद में किसी तरह वह भिखनाठोरी अपने घर पहुंचा. रवि कुमार गुप्ता ने अपने आवेदन में विष्णु बहादुर विस्त और चार अन्य को दोषी बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें