सिकटा : स्थानीय पुलिस ने सिरसिया गांव में छापेमारी कर पांच लीटर शराब के साथ पंचायत के वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य पति बली मांझी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरसिया गांव में वार्ड सदस्य पति वली मांझी अपने घर में शराब बेच रहा है.
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच लीटर देसी शराब के साथ वार्ड सदस्या पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं थाना क्षेत्र के झूमका गांव निवासी शेख रब्बू और शाही देवान को शराब खरीदने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए वार्ड सदस्या पति समेत तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.