नरकटियागंज (पचं) : थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव में हुई मारपीट में अजय कुमार साह (30) की मौत हो गई. दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ वह त्रिलोकवा निवासी भानू साह का पुत्र था. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को गांव का गिरगिट पासवान इन लोगों के खेत में बकरी चरा रहा था़ मना करने पर गिरगिट पासवान व उसके परिजन मारपीट करने पर उतारू हो गये़
इसमें एक ही परिवार के अजय कुमार, रंभा देवी व विजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज लाया गया़ जहां डाॅक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया़ वही गंभीर रूप से घायल विजय व उसकी मां रंभा देवी को बेहतर इलाज के लिए बेतिया भेज दिया गया़ थानाध्यक्ष सी़पी़ गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पायेगा़ वहीं मामले की छानबीन के लिए पुलिस अधिकारियों की टीम गांव में भेजी गयी है.