वारदात. माता-पिता का इलाज कराने मुंबई गये थे इंस्पेक्टर
बेतिया : शहर के किला मोहल्ला उर्दू गर्ल्स स्कूल के पास महाराष्ट्र में कार्यरत कस्टम इंस्पेक्टर मासूम मोहम्मद दानिश के घर का ताला तोड़कर लाखों का समान उड़ा लिया है. चोरी की घटना को अंजाम उस वक्त चोरों ने दिया है, जब इंस्पेक्टर अपने माता-पिता का इलाज कराने मुंबई गये थे.
घर में गृहस्वामी के नहीं रहने के कारण का फायदा उठाकर चोरों ने करीब एक लाख की कीमत का समान उठा लिया. चोर इस दौरान घर में रखा नयी साइकिल, आभूषण व कीमती सामान चुरा लिया. इस बारे में इंस्पेक्टर के बड़े भाई मोहम्मद आसिम ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में इंस्पेक्टर के भाई मोहम्मद आसिम ने बताया है कि उनके माता-पिता की तबीयत खराब थी. उनका इलाज कराने के लिए इंस्पेक्टर मुंबई ले गये थे. घर में तालाबंद था. घर में ताला होने का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.