10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2444 लाभार्थियों को नप ने भेजा नोटिस

बेतिया : 27 प्रथम किस्त की राशि भुगतान होने के बावजूद लाभार्थियों ने शौचालय का निर्माण नहीं कराया है. राशि लेकर शौचालय निर्माण में रुचि नहीं लेने वाले 2 हजार 444 लाभार्थियों के खिलाफ नगर परिषद प्रशासन ने नोटिस जारी किया है. शौचालय निर्माण नहीं होने की गड़बड़ी तब सामने आयी,जब मिशन प्रबंधक मणिशंकर, कार्यालय […]

बेतिया : 27 प्रथम किस्त की राशि भुगतान होने के बावजूद लाभार्थियों ने शौचालय का निर्माण नहीं कराया है. राशि लेकर शौचालय निर्माण में रुचि नहीं लेने वाले 2 हजार 444 लाभार्थियों के खिलाफ नगर परिषद प्रशासन ने नोटिस जारी किया है.

शौचालय निर्माण नहीं होने की गड़बड़ी तब सामने आयी,जब मिशन प्रबंधक मणिशंकर, कार्यालय सहायक संजीव कुमार वार्ड संख्या-एक में भौतिक सत्यापन के लिए पहुंचे. भौतिक सत्यापन को लेकर पहुंचे नप अधिकारी व कर्मियों ने पाया कि अधिकांश लाभार्थी शौचालय
निर्माण के लिए केवल गढ्ढे तक की खुदाई किये थे. लेकिन निर्माण के दिशा में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी थी.
इस मामले को गंभीरता लेते हुए नप अधिकारियों ने लाभार्थियों से शौचालय निर्माण नहीं कराने के बाबत पूछा. लाभार्थियों का कहना था कि प्रथम किस्त की राशि जब से मिली है, तब से बालू नहीं मिल रहा है. बालू नहीं मिलने के कारण शौचालय संभव कैसे होगा?
हालांकि नप प्रशासन ने शौचालय निर्माण में रूचि नहीं लेने वाले लाभार्थियों की किसी तरह का दलील मानने से इंकार कर दिया है. प्रथम किस्त की राशि लेने के बावजूद निर्माण नहीं कराने वाले 2 हजार
444 लाभार्थियों को नोटिस जारी कर दिया है.
3961 लाभार्थियों का हुआ था वार्ड सभा में चयन, 839 ही बने सके हैं शौचालय : शहर के शौचालय 3961 विहिन परिवारों का चयन वार्ड सभा के दौरान किया गया है. इसमें से अभी तक मात्र 839 लाभार्थियों ने ही शौचालय का निर्माण कराया है. नप की ओर से शौचालय निर्माण कराये लाभार्थियों को दूसरी किस्त का भी भुगतान कर दिया गया है.
गड़बड़ी की जांच
भौतिक सत्यापन के दौरान पकड़ी गयी गड़बड़ी
प्रथम किस्त की राशि लाभुकों को नप कर चुका है भुगतान
राशि लेने के बावजूद लाभुक शौचालय निर्माण के लिए गड्ढे तक ही की है खुदाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें