19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च तक वृंदावन व मुरलीभरहवा में बनेंगे थीम पार्क

बेतिया : सत्याग्रह आंदोलन के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध अपना जिला अब गांधी के तीर्थ के रूप में विकसित होने लगा है. एक तरफ जहां जिले को गांधी सर्किट से जोड़ने की तैयारी हो रही है. वहीं गांधी पर आधारित थीम पार्क बनाने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है. इसके लिए जिला प्रशासन के […]

बेतिया : सत्याग्रह आंदोलन के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध अपना जिला अब गांधी के तीर्थ के रूप में विकसित होने लगा है. एक तरफ जहां जिले को गांधी सर्किट से जोड़ने की तैयारी हो रही है. वहीं गांधी पर आधारित थीम पार्क बनाने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है.

इसके लिए जिला प्रशासन के प्रस्ताव को जन शिक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी है. इसके तहत जिले में दो थीम पार्क व चार मूर्तियां लगायी जायेगी. यह सारे कार्य मार्च तक पूरा कर लेना है. इसके लिए अब निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए बीते माह राज्य से आयी टीमों ने गांधी से जुड़े स्थलों का भ्रमण कर कुल चार स्थलों का चयन किया है. इसमें भितिहरवा, मुरलीभरहवा, साठी और चनपटिया के वृंदावन को शामिल किया गया है. योजना के मुताबिक, मुरलीभरहवा में जहां राजकुमार शुल्क की घर को जलाया गया था. उस स्थल पर पंड़ित राजकुमार शुक्ल व संत राउत की प्रतिमा लगेगी.
इसके साथ ही चिन्हित स्थल पर थीम पार्क भी बनाया जायेगा. जहां अन्य सुविधाएं भी रहेंगी. वहीं भितिहरवा में बुनियादी विद्यालय में कस्तूरबा गांधी की आदमकद प्रतिमा लगेगी. प्रतिमा लगाने के लिए साठी को भी चयनित किया गया है. यहां साठी थाना परिसर में गांधी जी का म्यूरल(विशेष धातु की प्रतिमा) लगाई जायेगी. इसमें खास यह होगा कि गांधी जी लोगों के बयान सुनते ही दिखाई देंगे. यहां पांच गुणे 10 फुट का म्यूरल लगेगा. वहीं चनपटिया के वृंदावन आश्रम को भी थीम पार्क के रूप में विकसित करने की मंजूरी मिली है. यहां गांधी जी का आदमकद प्रतिमा भी लगेगी.
पेयजल व शौचालय की भी होगी सुविधा : थीम पार्कों व प्रतिमा स्थलों पर तमाम सुविधाएं देने की तैयारी है. इसके तहत यहां शुद्ध पेयजल, शौचालय, बैठने के लिए कुर्सियां इत्यादि की व्यवस्थाएं रहेंगी. बता दें कि चंपारण सत्याग्रह को लेकर बीते साल अप्रैल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी. जिसे अब मूर्तरूप में लाया जा रहा है.
खास बातें
जिला प्रशासन के प्रस्ताव को जन शिक्षा विभाग ने दी मंजूरी, चयनित स्थलों पर निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू
मुरलीभरहवा, भितिहरवा, साठी व वृंदावन का हुआ है चयन, अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी
मार्च तक निर्माण पूरा करने का निर्देश, गांधीमय होगा चंपारण
निर्माण स्थल के लिए एजेंसी चयन की तैयारी
जन शिक्षा विभाग की ओर से आये पत्र के मुताबिक, प्रतिमा बनाने का कार्य शुरू हो चुका है. देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार प्रतिमा बनाने का कार्य कर रहे हैं. स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन को एजेंसी का चयन कर सभी स्थलों पर निर्माण कार्य कराना है. यह कार्य मार्च तक पूरा कर लेना है. इसके बाद एक बड़ा समारोह आयोजित कर इन मूर्तियों का अनावरण किया जायेगा. इसमें मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें