बेतिया : बेतिया-छावनी मुख्य पथ में सुप्रिया रोड में सोमवार की देर शाम टेंपो पलटने से उस पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि अन्य सवार घायल हो गये. मृत युवक की पहचान भटवलिया सुगौली पूर्वी चंपारण निवासी संजय प्रसाद उर्फ़ मृत्युंजय प्रसाद 25 वर्ष के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया की शव को कब्जे में ले लिया गया है.
परिजनों को सूचना भेज दी गयी है. जानकारी के अनुसार छावनी से स्टेशन की ओर जा रही एक टेम्पू सुप्रिया सिनेमा रोड में पलट गयी. टेम्पू में सवार अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. जबकि संजय की मौत उसमें दबने से घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने टेम्पू को जब्त कर लिया है. जबकि चालक फरार हो गया. पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.