7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाले को लेकर युवा राजद करेगा राजभवन मार्च

बेतिया : भागलपुर में हुए सृजन घोटाले में दिग्गजों को बचाने को लेकर युवा राजद राजभवन का मार्च करेगा. राजभवन मार्च को सफल बनाने को लेकर युवा राजद के नेताओं की बैठक वरीय नेता अमर यादव के अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. बैठक को संबोधित करते हुए अमर यादव ने कहा कि भागलपुर में बिहार […]

बेतिया : भागलपुर में हुए सृजन घोटाले में दिग्गजों को बचाने को लेकर युवा राजद राजभवन का मार्च करेगा. राजभवन मार्च को सफल बनाने को लेकर युवा राजद के नेताओं की बैठक वरीय नेता अमर यादव के अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. बैठक को संबोधित करते हुए अमर यादव ने कहा कि भागलपुर में बिहार सरकार के मिलीभगत से सृजन घोटाला हुआ है. घोटाले को दबाने व उसमें शामिल लोगों को बचाने को लेकर भरपूर प्रयास केंद्र सरकार की ओर से की जा रही है.
कारण कि घोटाले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी शामिल रहे हैं. युवा राजद के महासचिव प्रभु यादव ने कहा कि युवा राजद सुप्रीम कोर्ट के देखरेख में घोटाले की जांच कराने की मांग की. घोटालेबाजों के खिलाफ कार्रवाई हो, इसको लेकर प्रदेश युवा राजद की ओर से 12 अक्टूबर को राजभवन का मार्च किया जायेगा. मार्च में भारी संख्या में युवा राजद के लोगों को शामिल होने की अपील की गयी. बैठक में सैयद शकील अहमद, म. साहेब, तनवीर अहमद उर्फ पॉली, मंसूर आलम, अकबर हुसैन, छोटे राव, अनिल कुमार यादव आदि मौजूद रहे.
एएनएम की साप्ताहिक बैठक में टीकाकरण पर जोर
बगहा़ पीएम मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत स्वच्छ व स्वस्थ प्रसव को लेकर एएनएम को कई बातों जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य केंद्र बगहा दो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजेश सिंह, नीरज ने एएनएम की सप्ताहिक बैठक में पीएम मातृत्व सुरक्षा पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ प्रसव के लिए खान- पान व समय- समय से टीकाकरण कराने की सलाह दें. इसकी मदद से सुरक्षित प्रसव कराया जा सके. मरीजों को नि:शुल्क मिलने वाली चिकित्सीय सुविधा व दवा का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस मौके पर डॉ डीपी गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, राकेश कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें