15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग

वारदात. एसडीपीओ आवास के पास घिर गये थे अपराधी, फरार होने में सफल रहे बेितया शहर में एसडीपीओ आवास के पास अपरािधयों ने पुलिस टीम पर हमला िकया. इस दौरान फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गये. पुलिस ने उनकी कार जब्त कर ली और अपरािधयों की तलाश तेज कर दी गयी है. […]

वारदात. एसडीपीओ आवास के पास घिर गये थे अपराधी, फरार होने में सफल रहे

बेितया शहर में एसडीपीओ आवास के पास अपरािधयों ने पुलिस टीम पर हमला िकया. इस दौरान फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गये. पुलिस ने उनकी कार जब्त कर ली और अपरािधयों की तलाश तेज कर दी गयी है. इन अपरािधयों का राजनीति से भी कनेक्शन जोड़ा जा रहा है, िजसकी अभी तक पुिष्ट नहीं हो सकी है.
बेतिया : शहर में बुधवार को फिल्मी स्टाइल में पुलिस और अपराधियों के बीच संघर्ष हुई. जिप्सी से अपराधियों का पीछा कर रही पुलिस पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तीन राउंड फायरिंग की गयी. मामला शहर के अति सुरक्षित इलाका दुर्गाबाग एसडीपीओ आवास के समीप की है. पुलिस की फायरिंग से अपराधियों के लग्जरी कार का टायर पंचर हो गया. हालांकि अपराधी फिर भी गाड़ी दौड़ाते रहे. थोड़ी दूर आगे बरवत के समीप सभी पुिलस गाड़ी फायरिंग करते हुए पैदल भाग निकले.
पुलिस ने दौड़ाकर अपरािधयों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही. उनकी कार को जब्त कर लिया गया है. एसपी विनय कुमार ने बताया कि हमला शातिर अपराधी सिकंदर यादव व उसके अन्य सहयोगियों ने िकया है, िजनकी पहचान कर ली गयी है. कार में मोितहारी िजले के एक चर्चित पूर्व विधायक के नाम का सील बंद पत्र समेत अन्य अहम सामान मिले हैं. जिसकी जांच चल रही है.
एसपी ने बताया कि कोर्ट परिसर में हुए बबलू दूबे हत्याकांड में पुलिस को सिकंदर की तलाश थी. इधर, बुधवार को जानकारी मिली कि वह अपने सहयोगियों के साथ लग्जरी कार से बेलबाग की ओर जा रहा है. सूचना के आधार पर तकनीकी सेल में पदास्थापित दारोगा विनोद कुमार सिंह पुलिस जवानों के साथ जिप्सी गाड़ी से भवन निर्माण के कार्यालय के समीप आकर नाकेबंदी कर ली. इसी दौरान सिकंदर ने पुलिस नाकाबंदी देखते हुए अपनी गाड़ी को मोड़ िलया. यह देख पुलिस पुिलस ने िसकंदर की गाड़ी का पीछा करना शुरू िकया.
एसडीपीओ आवास के पास पुलिस गाड़ी अपराधियों की गाड़ी के समीप पहुंच गयी. पुलिस से घिरता देख अपराधियों ने एसडीपीओ आवास के समीप जिप्सी पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए एजी मिशन स्कूल होते हुए परबतिया टोला की ओर भागे. भाग रहे अपराधियों की गाड़ी पर पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे गाड़ी का आगे का पहिया पंक्चर हो गया. इसके बावजूद अपराधी अरेराज-बेतिया मुख्य
पुिलस टीम पर
रोड की ओर भागे. पुलिस से खुद को िघरता देख बरवत के समीप गाड़ी छोड़ कर अपराधी फरार हो गये. सूचना मिलते ही सिकटा थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार, मनुआपुल थानाध्यक्ष राजीव कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा, नगर थाने के दारोगा मनोज कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. गाड़ी को जब्त कर थाने लगाया गया. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
पुिलस ने भी की जवाबी फायरिंग, गाड़ी जब्त कर की जा रही जांच
एसपी बोले, िसकंदर नाम का था अपराधी
बबलू दूबे हत्याकांड
में थी उसकी तलाश
सूचना पर पुिलस ने
की थी घेराबंदी
कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर
पूछताछ के िलए कई को िहरासत में िलया गया
पुिलस अिधकारी के ऑिफस से जारी हुई थी बरामद चिठ्ठी
अपराधी सिंकदर की गाड़ी से पूर्व विधायक के नाम से जो चिठ्ठी बरामद हुई है, उस पर पुिलस के बड़े अिधकारी के ऑिफस की सील लगी हुई है. हालांकि यह चिठ्ठी सिकंदर तक कैसे पहुंची, यह बड़ा सवाल है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
सिकंदर के पैर
में गोली लगी?
घटना को लेकर बुधवार को शहर में पूरे दिन अफवाहों का दौर चलता रहा. चर्चा में रहा कि पुलिस फायर से अपराधी सिकंदर के पैर में गोली लगी है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. वह किसी अस्पताल में भी नहीं पहुंचा है. इधर, पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को सिकंदर के सहयोग करने के मामले में चििह्नत िकया है. इन्हें िहरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें