Advertisement
दो दिन सवारी से भाड़ा नहीं लेगा रिक्शाचालक इंद्रजीत
नयी सरकार के गठन की खुशी बेतिया. शहर में रिक्शे के किराये को लेकर भले ही हर रोज किचकिच होती हो, लेकिन इन दिनों शहर के रिक्शा चालक इंद्रजीत साह फ्री में जरूरतमंदों को रिक्शा की सवारी करा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि उनको समाजसेवा की ललक हो गयी है. बल्कि यह खुशी है […]
नयी सरकार के गठन की खुशी
बेतिया. शहर में रिक्शे के किराये को लेकर भले ही हर रोज किचकिच होती हो, लेकिन इन दिनों शहर के रिक्शा चालक इंद्रजीत साह फ्री में जरूरतमंदों को रिक्शा की सवारी करा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि उनको समाजसेवा की ललक हो गयी है.
बल्कि यह खुशी है नीतीश कुमार की छठीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने की. लिहाजा इंद्रजीत ने न सिर्फ दो दिनों तक शहर में नि:शुल्क सवारी की घोषणा की है. रविवार को दर्जनों यात्रियों को नि:शुल्क सैर करा इसका लाभ भी दिलाया है. इनकी दीवानगी इस कदर है कि उसने एक रिक्शा भाड़ा पर भी ले लिया है. एक रिक्शा वह खुद संचालित कर रहे हैं. जबकि दूसरा रिक्शा संचालन के लिए मजदूरी पर चालक रख लिये हैं.
नौतन अंचल के चुरामन पट्टी के रिक्शा चालक इंद्रजीत साह का कहना है कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर तमाम लोगों ने उनको बधाइयां दी है. ऐसे में इसे भी लगा है कि निशुल्क सेवा के जरिए अपनी खुशी का इजहार कर सकता है. रविवार को शहर में इंद्रजीत रिक्शा लेकर आये तो उनके रिक्शा पर सेवा की बोर्ड लगी हुई दिखी. तमाम लोगों ने इसकी सराहना की.
बना चर्चा का विषय
इंद्रजीत ने बताया कि 30 व 31 जुलाई को वह सवारियों से भाड़ा नहीं लेगा. जबकि दूसरा रिक्शा जो इसने किराया पर लिया है. उसकी सवारी भी मुफ्त कर दी गयी है. इस रिक्शा का संचालन हरिशंकर साह व रंजन ठाकुर कर रहे हैं. हालांकि वह सवारों में मरीज, विधवा, विकलांग, वरिष्ठ नागरिकों को प्रमुखता देना चाहता है. बता दें कि इंद्रजीत साह खुद रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. ऐसे में उनका यह जुनून चर्चा का विषय बना हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement