जिप कार्यालय. अपराधियों के जमावड़े की खबर पर पुलिस की छापेमारी
Advertisement
10 संदिग्ध हिरासत में
जिप कार्यालय. अपराधियों के जमावड़े की खबर पर पुलिस की छापेमारी बेतिया : जिला परिषद कार्यालय परिसर में शनिवार को अपराधियों के जमावड़े की खबर पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी अभियान के दौरान जिप कर्मी रामदेश्वर सिंह सहित उसके 9 सहयोगियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान कार्यालय परिसर में मौजूद […]
बेतिया : जिला परिषद कार्यालय परिसर में शनिवार को अपराधियों के जमावड़े की खबर पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी अभियान के दौरान जिप कर्मी रामदेश्वर सिंह सहित उसके 9 सहयोगियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
इस दौरान कार्यालय परिसर में मौजूद सफेदपोशों से पुलिस ने पूछताछ की. कार्यालय परिसर में पुलिस कार्रवाई करीब घंटे भर मुख्य गेट बंद करा चली. बताया जाता है कि जिला परिषद अघ्यक्ष शैलेन्द्र कुमार गढ़वाल को मारने के लिए जिप कार्यालय परिसर में में सैकड़ों लोगों के जमा होने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते हीं सदर एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान जिप कार्यालय पहुंचे. कार्यालय परिसर में छापेमारी कर पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में ले ली. एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि जिपकर्मी रामदेश्वर सिंह ने अपने पक्ष में लोगों को जमा किया था.
मौके से रामदेश्वर सिंह समेत 10 लोगों को पकड़कर थाना ले जाया गया है. हिरासत में लिये गये लोगों में रामेदश्वर सिंह (उज्जैन टोला), मुकेश कुमार, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह (सभी रामनगर के चरघरवा डुमरिया निवासी), अनिकेत कुमार (बेलागोला रामनगर), बसंत कुमार सिंह, रत्नेश सिंह (दोनों चनपटिया के रमपुरवा वृंदावन निवासी), सुरेश कुमार सिंह (घुसुकपुर जमादार टोला), सुमीत कुमार (आइटीआइ ) तथा अरविंद कुमार सिंह (इंग्लिश पहाड़पुर निवासी) शामिल हैं. इस दौरान कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा, दारोगा जफरूद्दीन, जमादार अमरनाथ सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस जवान शामिल रहे.
अध्यक्ष ने एसएमएस भेज पुलिस अधीक्षक को दी थी सूचना : शुक्रवार की विवाद को लेकर जिप अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार गढ़वाल व अनुरेखक रामदेश्वर सिंह के बीच विवाद हो गया था. विवाद की सूचना अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक विनय कुमार को एसएमएस भेज बताया था कि रामदेश्वर सिंह ने घटना के बाद नगर के कई कुख्यात अपराधियों को अपने समर्थन में बुलाया था. पुलिस इसको लेकर सर्तक थी. इसी बीच देर रात को रामदेश्वर सिंह के पड़ोसी घनश्याम सिंह ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि रामदेश्वर सिंह व उसके अपराधी उसकी हत्या करना चाहते हैं. पुलिस पहुंची तो घनश्याम सिंह घर से बाहर निकले.
इसके बाद मामला शांत हो गया. घनश्याम सिंह जिला परिषद् कार्यालय परिसर में स्थित अपने मकान को छोड़ किसी संबंधी के यहां चले गये. घटना को लेकर पुलिस एहतियात बरत रही थी. उधर शुक्रवार के विवाद का प्रतिफल रहा कि शनिवार को कार्यालय परिसर से पुलिस ने जिपकर्मी सहित 10 लोगों को हिरासत में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement