बेतिया : नेपाल के सरलाही जिले के अपहृत किसान सह व्यवासायी पुकार यादव के सात वर्षीय पुत्र राकेश यादव को पुलिस ने इंडो-नेपाल सीमा से बरामद कर ली. व्यवसायी के पुत्र को बरामद करने के बाद बेतिया व मोतिहारी पुलिस ने नेपाली पुलिस को सौंप दी. व्यवसायी के पुत्र की बरामदगी को लेकर बेतिया व मोतिहारी पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान में जुटी. इस अभियान में बेतिया जिले के दो तेज-तर्रार थानाध्यक्ष, दो दारोगा व मोतिहारी के तीन थानाध्यक्षों को टीम में शामिल किया गया.
लगातार इंडो-नेपाल की सीमा पर छापेमारी करती रही. पुलिस दबीश बढ़ता देख अपराधियों ने व्यवसायी के पुत्र को इंडो-नेपाल सीमा पर छोड़कर फरार हो गये. हालांकि पुलिस फिरौती की राशि आदा करने से इनकार कर रही है. 31 मई को सरलाही के किसान सह व्यवसायी पुकार यादव के सात वर्षीय पुत्र राकेश यादव का अपहरण कर लिया गया था. अपराधियों ने फिरौती के रूप में व्यवसायी से 50 लाख की राशि मांगी थी. अपहरण कांड को अंजाम देने में भारतीय नंबर की गाड़ी प्रयुक्त होनी की बात सामने आयी थी.
इसकी जानकारी होने पर नेपाल पुलिस ने बेतिया व मोतिहारी पुलिस से संपर्क साधी थी. बेतिया पुलिस के तेज तर्रार चार एवं मोतिहारी के तीन थानाध्यक्षों की टीम बनाकर अपराधियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस ने सघन छापामारी की. इसका अपहरण सुरेंद्र यादव गिरोह द्वारा किये जाने की बात सामने आयी. पुलिस द्वारा अपहृत बच्चे को भारत नेपाल सीमा से बरामद करते हुए, उसे नेपाल पुलिस को सौंप दिया है. इधर व्यवसायी एवं किसान पुत्र के सकुशल बरामदगी के बाद बेतिया पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.