Advertisement
बुरुडीह में हाथियों ने आधा दर्जन घरों को तोड़ डाला
घाटशिला : कालचिती पंचायत के धोबनी गांव स्थित डबकोडीह टोला में एक जून की रात में हाथियों ने आधा दर्जन घरों को तोड़ दिया. हाथियों ने चेतन सोरेन व उसकी पुत्री पानमुनी सोरेन के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. पानमुनी ने भाग कर अपनी जान बचायी. बुरुडीह गांव के लीटा हेंब्रम, कार्तिक हेब्रम, लेपा सबर […]
घाटशिला : कालचिती पंचायत के धोबनी गांव स्थित डबकोडीह टोला में एक जून की रात में हाथियों ने आधा दर्जन घरों को तोड़ दिया. हाथियों ने चेतन सोरेन व उसकी पुत्री पानमुनी सोरेन के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
पानमुनी ने भाग कर अपनी जान बचायी. बुरुडीह गांव के लीटा हेंब्रम, कार्तिक हेब्रम, लेपा सबर का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. लेपा की पत्नी मुगली सबर ने बताया कि वह दो डेगची में भात बना कर रखी थी. हाथियों ने डेगची बाहर निकाल कर भात चट कर दिया. वहीं बरतन तोड़ा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी है.
कालचिती पंचायत के ग्रामीण अब हाथियों को बुरुडीह से नहीं जाने के कारण जन आंदोलन करेंगे. वन विभाग के कार्यालय का घेराव का मूड बना रहे हैं. रेंजर सुशील कुमार वर्मा और प्रभारी वनपाल पवन सिंह वन सुरक्षा समिति के संपर्क में हैं.
वे हाथियों पर पूरी तरह से निगरानी रख रखे हुए हैं. कालचिती पंचायत के बुरूडीह और टिकरी के जंगलों में बीते दो माह से हाथी डेरा डाले हुए हैं. दिन में हाथी जंगल में रहते हैं और रात होते ही गांव में चले आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement