मोतिहारी : नगर पंचायत के चुनाव को लेकर प्रचार का शोर थमने के बाद अब प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के प्रयास में लगे है. रविवार को मतदान है, ज्यों-ज्यों मतदान का समय करीब आ रहा है. प्रत्याशियों की बचैनी बढ़ती जा रही है. मतदाताओं का मत अपने पक्ष में कराने के लिए प्रत्याशी हर संभव प्रयास कर रहे है. मतदान के एक दिन पूर्व शनिवार को भी प्रत्याशी अपने-अपने अंदाज में मिलते रहे. कड़ाके की धूप होने के बावजूद भी प्रत्याशी अपने मीशन में लगे रहे.
एक ही मतदाता के पास बार-बार प्रत्याशियों के आने से मतदाता भी परेशान रहे. जो भी प्रत्याशी मतदाता से मिल समाज सेवा का संकल्प लेते व खुद को अन्य प्रत्याशी से बेहतर बताये, बात इतने पर नहीं रुकती, प्रत्याशी मतदाताओं के समक्ष यह भी स्पष्ट करने का प्रयास करते रहे कि उक्त मतदाता का सबसे बड़े हितैसी भी है. कुल मिला कर प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान कराने का प्रयास देर शाम तक चलता रहा.चुनावी शोरगुल समाप्त होने के बाद मतदाताओं को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन मतदान के बाद ही पूर्णत: राहत मिलेगी.