मोतिहारी : सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के सभागार में मंगलवार को सभी बीइओ की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीइओ वर्षा सहाय ने की. बैठक में सबसे पहले आठ मई को आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी. साथ ही मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक, छात्रवृति योजना की समीक्षा की गयी. डीइओ ने भूमिहीन विद्यालयों का निरीक्षण कर भूमि उपलब्ध कराने पर जोर दिया. डीइओ ने कहा कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी छात्रवृत्ति राशि की उपयोगिता जमा नहीं कराया गया है. कहा कि उपयोगिता व जमा करने को प्रधानाध्यापकों को एक और मौका दिया गया है.
एमजेके इंटर कॉलेज में 24-27 तक उपयोगिता जमा किया जायेगा. इसमें प्रधानाध्यापकों को छात्रवृति के लाभुकों से संबंधित अभिलेख, जिसमें छमाही वितरण वितरण पंजी, द्वितीय छमाही का बैंक एडभाईस, पासबुक की सत्यापित छायाप्रति एवं मूल पासबुक के साथ आना है. 24 मई को रक्सौल, पकड़ीदयाल एवं ढाका अनुमंडल के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, 25 चकिया, अरेराज व मोतिहारी के सभी उच्च एवं उच्चतर विद्यालय उपयोगिता जमा करें. वहीं 26 मई को रक्सौल, पकड़ीदयाल व ढाका के प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तथा 27 मई को चकिया, अरेराज व मोतिहारी के सभी प्राथमिक, मध्य एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय उपयोगिता जमा करेंगे. डीइओ ने सभी प्रारंभिक विद्यालयों को पदस्थापना विवरणी उपलब्धव कराने का निर्देश दिया है. कहा कि सभी बीइओ को लिखित देना होगा कि उनके यहां किसी शिक्षक का प्रतिनियोजन नहीं है. मौके पर डीपीओ नीतीश चंद्र मंडल, लिपिक राजेश पाण्डेय, गौरीशंकर महतो, एडीपीसी दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.