27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरपंच की गला रेत हत्या

रामगढ़वा : थाना क्षेत्र की अधकपरिया पंचायत के सरपंच शेख अनवारूल हक की हत्या सोमवार की रात गला रेत कर कर दी गयी. वे अपने घर मुर्गिया टोला से कुछ दूरी पर बेराहीम चौक पर चाय पी रहे थे उसी वक्त अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम सात बजे […]

रामगढ़वा : थाना क्षेत्र की अधकपरिया पंचायत के सरपंच शेख अनवारूल हक की हत्या सोमवार की रात गला रेत कर कर दी गयी. वे अपने घर मुर्गिया टोला से कुछ दूरी पर बेराहीम चौक पर चाय पी रहे थे उसी वक्त अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम सात बजे शेख अनवारूल अपने पुत्र जहूर आलम के साथ चाय पीने गये थे.

इस दौरान उनका पुत्र पांच मिनट के लिए उनसे दूर हटा कि दो मोटरसाइकिलों से चार अपराधी हातिम की दुकान के पास पहुंचे और सरपंच पर गोली चला दी. हालांकि अपराधियों की गोली निशाने पर नहीं लगा. इसके बाद चारों अपराधी सरपंच को पकड़ गला रेत कर हत्या कर दी. हालांकि अपराधी हत्या के बाद एक गोली उनके सिर में दाग दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते

सरपंच की गला
हुए सिसवनिया गांव की तरफ चले गये. सरपंच के चचेरे भाई शेख मजमूल्लाह उर्फ खलिफा की हत्या अपराधियों ने 24 अक्तूबर को उनके गांव मुर्गिया टोला में गोली मार कर कर दी थी. इसमें 18 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले में मात्र एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया जा सका है. सरपंच अनवारूल हक अपने भाई की हत्या के मामले में एक मात्र पैरवीकार थे, जिसको लेकर उनकी हत्या की आशंका जतायी जा रही थी.
इधर, घटना की जानकारी के ढाई घंटे बाद रामगढ़वा पुलिस घटनास्थल पहुंची, तो लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक देशी कट‍्टा व एक चाकू बरामद हुआ है. मोहम्मद जहूर आलम के बयान पर रामगढ़वा पुलिस ने 17 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
भागने से पहले अपराधियों
ने मारी सिर में गोली
सात माह पूर्व भाई की भी गोली मार कर की गयी थी हत्या
घर से कुछ दूरी पर बेराहीम चौक पर चाय पी रहे थे सरपंच शेख अनवारूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें