21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंबेडकर दलितों के ही नहीं राष्ट्र के भी निर्माता

कोइरीया टोला चौक पर प्रतिमा पर माल्यार्पण रक्सौल : बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 126 वीं पुण्यतिथि पर अनुमंडल के कई संस्थानों ने कार्यक्रम आयोजित किया एवं बाबा साहब के आदर्शों को याद किया. शुक्रवार को 10 बजे अनुमंडल प्रशासन के द्वारा कोइरीया टोला चौक स्थित बाब साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसमें […]

कोइरीया टोला चौक पर प्रतिमा पर माल्यार्पण

रक्सौल : बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 126 वीं पुण्यतिथि पर अनुमंडल के कई संस्थानों ने कार्यक्रम आयोजित किया एवं बाबा साहब के आदर्शों को याद किया. शुक्रवार को 10 बजे अनुमंडल प्रशासन के द्वारा कोइरीया टोला चौक स्थित बाब साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

इसमें मुख्य रूप से एसडीओ श्रीप्रकाश, एसडीपीओ राकेश कुमार, आदापुर बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ हेमेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा, भाजपा नेता सह विधायक प्रतिनिधि प्रो अवधेश कुमार सिंह, रामजस सिंह, शिक्षक बिनोद सिंह, दिनकर एसोसियट के एनामुल हक एवं कई पत्रकारों ने माल्यार्पण किया. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि बाबा साहब को कुछ लोग दलितों का नेता बताते हैं. जबकि बाबा साहब पूरे देश के नेता थे. हालांकि उन्होंने अपने ही देश में अपने ही लोगों के बीच एक अलग तरह की जिंदगी जीने वाले दलितों के अंदर आत्मसम्मान व हक की लड़ाई की भावना को भरा. इसके कारण आज दलित समाज मुख्य धारा का हिस्सा बन सका है. लेकिन अब भी दलितों के उत्थान के लिए कार्यक्रम जारी है.

ताकि उन्हें अग्रिम पंक्ति में लाया जा सके. एसडीपीओ राकेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब के जीवन से सभी को सीख लेनी चाहिए और प्रतिकुल परिस्थिति में अपने हक व अधिकार के लिए जो रास्ता बाबा साहेब ने अपनाया था, आज भी लोगों को अपने अधिकार के लिए आगे आना चाहिए. इससे पहले बसपा नेता चंद्रकिशोर पाल के नेतृत्व में लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं मोमबती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसमें उनके अलावा मुनेश राम, राजेंद्र राम आदि शामिल थे.

दूसरी ओर प्रो अनिल सिन्हा के नेतृत्व में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, जिसमें युवा सहयोग दल के संतोष कुमार, मुकेश कुमार, आशिष सिन्हा, गणेश कुमार, भाजपा नेता गूड्डू सिंह, ई जितेंद्र कुमार, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, मनीष दूबे आदि शामिल थे.

वहीं जदयू नेता मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बाबा साहब के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. इसमें जिला सचिव अजय पटेल, नगर सचिव दर्गेश कुमार, गौरव राय, शैलेश गुप्ता, विक्की कुमार, रवि कुमार, उदय कुमार, पूजा कुमारी, मुन्ना कुमार, सोनू कुमार, सीमरन कुमारी, गीता कुमारी, नेहा कुमारी, रौनक कुमारी आदि शामिल थीं.

दलितों के बीच लड‍्डू का वितरण

भाजपा किसान मोरचा के द्वारा शहर के मनोकामना माई मंदिर के समीप दलित बस्ती में बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी. इस दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के साथ बाबा साहेब द्वारा किये गये कामो से दलितों को अवगत कराया गया. इसके उपरांत जयंती के मौके पर दलित बस्ती के लोगों के बीच लड‍्डू वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष भैरव प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.

भाजपा नेता अवधेश सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के संघर्ष से देश के युवाओं को परिचय कराना चाहिए. अरविंद सिंह ने कहा कि बाबा साहेब सभी के आदर्श हैं और बाबा साहेब ने दलितों के लिए जो लड़ाई शुरू की थी, वह अब भी अधूरी है और देश के अंतिम व्यक्ति के विकास के बिना देश विकसित नहीं हो सकता है. कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता, राकेश कुशवाहा, इंद्रासन पटेल, सुनील कुमार, पूर्णिमा भारती, कन्हैया सर्राफ, विरेंद्र सिंह, रामविनय सिंह, रामजी प्रसाद आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें