10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवतावाद की दिशा में गुरु ने किया था आदर्श स्थापित

वैशाखी पर्व पर गुरुद्वारा पहुंचे राज्यपाल, सबको दी शुभकामना सिखों के साथ फर्श पर बैठ दिया सादगी का परिचय मोतिहारी : सूबे के राज्यपाल रामनाथ कोविंद गुरुवार को वैशाखी गुरुपर्व एवं खालसा पंथ के 549वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय गुरुद्वारा पहुंच माथा टेका. राज्यपाल ने सादगी का परिचय देते हुए गुरुद्वारा में फर्श […]

वैशाखी पर्व पर गुरुद्वारा पहुंचे राज्यपाल, सबको दी शुभकामना

सिखों के साथ फर्श पर बैठ दिया सादगी का परिचय
मोतिहारी : सूबे के राज्यपाल रामनाथ कोविंद गुरुवार को वैशाखी गुरुपर्व एवं खालसा पंथ के 549वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय गुरुद्वारा पहुंच माथा टेका. राज्यपाल ने सादगी का परिचय देते हुए गुरुद्वारा में फर्श पर सिख समुदाय के लोगों के साथ बैठ गये. उन्होंने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि मुझे बिहार का दायित्व मिला है और शताब्दी समारोह में चंपारण आया हूं.
वैशाखी गुरुपर्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु ने जो संदेश दिये हैं, उसका पालन करना हम सब का कर्त्तव्य है. बिहार ने प्रकाश पर्व का आयोजन कर पूरे देश को बेहतर संदेश दिया है. कहा कि आज चंपारण में आकर गुरुद्वारा में माथा टेकने का सौभाग्य मिला है. 1699 में गुरुगोविंद सिंह ने खालसे की सृजन की थी. यह अनूठा दिन है.
कारण कि इस दिन एक पूरे समाज व समुदाय ने जन्म लिया था. इसी दिन सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह ने भारतीय समाज के आधारभूत विश्वास, जातिवाद पर एक प्रबलतम प्रहार किया और मानवतावाद की दिशा में अपना आदर्श स्थापित किया. उन्होंने पंच प्यारे की चर्चा करते हुए गुरु के प्रति सम्मान व श्रद्धा रखने की बात कहीं. स्वागत भाषण सत्यपाल सिंह छाबड़ा ने किया. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया. मौके पर डीएम अनुपम कुमार, देवप्रिय मुखर्जी, धरमवीर प्रसाद, डाॅ परवेज, डाॅ विनय वर्मा, डाॅ विजय कुमार सहित सिख समुदाय के लोग उपस्थित थे.
मोतिहारी : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का गुरुद्वारा से लौटने के क्रम में जानपुल चौक पर व्यवसायियों द्वारा अभिनंदन किया गया. महामहिम के गुरुद्वारा जाने के समय जानपुल के व्यवसायी माला लेकर खड़े थे. गाड़ी नहीं रुकी. लौटने के क्रम में महामहिम ने उन्हीं लोगों को हाथ में माला लिये देखा तो स्वयं गाड़ी रुकवा कर उतरे और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने संदेश दिया कि विकास के साथ स्वच्छता के मूल मंत्र को अपनाये. मौके पर व्यवसायी संघ के प्रमोद गुप्ता, कृष्णा प्रसाद, मोहम्मद जफरूल, मुन्ना कुमार, प्रह्लाद झा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें