11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा लगाने की मांग

विरोध. एक्टू ने निकाली रैली, छतौनी एनएच को किया जाम मोतिहारी : श्रमिक संगठन एक्टू के नेताओं ने आत्मदाह के भागीदार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए बुधवार की सुबह स्टेशन से न्याय मार्च निकाला. न्याय मार्च स्टेशन, गांधी चौक होते हुए छतौनी चौक पर सभा में […]

विरोध. एक्टू ने निकाली रैली, छतौनी एनएच को किया जाम

मोतिहारी : श्रमिक संगठन एक्टू के नेताओं ने आत्मदाह के भागीदार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए बुधवार की सुबह स्टेशन से न्याय मार्च निकाला. न्याय मार्च स्टेशन, गांधी चौक होते हुए छतौनी चौक पर सभा में तब्दील हो गयी. नेताओं ने कहा कि चंपारण में किसानों के खिलाफ अत्याचार आज भी जारी है, जिसके लिए नेता व प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेवार है. न्याय मार्च को एक्टू के नेता सह जिला सचिव भाग्यनारयण चौधरी, विशुनदेव यादव, रामसेवक राम, चतुर्भुज बैठा, विरेश सिंह, रत्नेश सिंह, नंदकिशोर उपाध्याय, भरत राम आदि ने संबोधित किया.
इन लोगों की मुख्य मांगों में चीनी मिल गेट पर नरेश श्रीवास्तव की प्रतिमा लगाने, परिवार के आश्रितों को 50 लाख मुआवजा व नौकरी, घायल सुरज बैठा को 40 लाख मुआवजा व ईलाज कराने तथा किसानों का बकाया भुगतान करने की मांग प्रमुख है. कमोवेश यहीं मांग भारत की कम्यूनिष्ट पार्टी(मार्क्सवादी-लेलिनवाद) की है. कार्यकर्ताओं ने मोतिहारी बंद के समर्थन में शहर में रैली निकाल छतौनी एनएच को घंटो जाम किया. इन लोगों ने नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए मजदूरों का बकाया भुगतान कराने की मांग की. घटना के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के लापरवाही के लिए जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि निर्दोश लोगों के उपर से मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज होगा. कार्यक्रम को भैरवदयाल सिंह, शंभू लाल, रूपलाल शर्मा, जीतलाल सहनी, दिनेश कुशवाहा, भरत राम, प्रभूदेव यादव आदि ने संबोधित किया.
निकला कैडल मार्च : छात्र राजद के नगर अध्यक्ष कुमार तेजस्वी ने घटना की निंदा करते हुए मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की और कैडिल मार्च निकाला. मौके पर मोहित श्रीवास्तव, शांतनु वर्मा, दानिश पठान, फैसल खान, मनीष मंडल, आदित्य चौबे, राजा राय, विनय आर्य, रंजन सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें