मृतकों की संख्या हुई चार
Advertisement
मोतीपुर हादसे में जख्मी कमल ने भी दम तोड़ा
मृतकों की संख्या हुई चार सविता की मेहंदी के रंग भी फीके नहीं पड़े थे कि उजड़ गया सुहाग मधुबन : मोतीपुर ओवरब्रिज के पास डिवाइडर से टकराकर हुई स्कॉरपियो एक्सिडेंट में घायल कमल राय की भी मौत सोमवार की संध्या पटना पीएमसीएच में हो गयी. मौत की खबर तेतरिया के पीपरा एमन गांव में […]
सविता की मेहंदी के रंग भी फीके नहीं पड़े थे कि उजड़ गया सुहाग
मधुबन : मोतीपुर ओवरब्रिज के पास डिवाइडर से टकराकर हुई स्कॉरपियो एक्सिडेंट में घायल कमल राय की भी मौत सोमवार की संध्या पटना पीएमसीएच में हो गयी. मौत की खबर तेतरिया के पीपरा एमन गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया. दुर्घटना में तीन युवकों की मौत घटना के रोज ही हो गयी थी.
घटना में घायल कमल को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच के डॉक्टरो ने पटना रेफर कर दिया था. घटना में घायल कमल की पत्नी सविता कुमारी और बनारस राय के 10 वर्षीय बेटे रोहित, राजेपुर थाने के वाहन चालक लालू राय के पुत्र राकेश का इलाज अभी मुजफ्फरपुर में चल रहा है. स्कॉर्पियो पर कुल सात लोग सवार थे, जिसमें से तीन की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. कमल का शव मंगलवार की देर संध्या गांव पहुंचने पर अंतिम संस्कार किया जायेगा. कमल राय के मौत की पुष्टि तेतरिया बीडीओ सुनील कुमार गौड़ ने की.
22 फरवरी को ही हुई कमल की शादी: सविता के मेहंदी के रंग फीके भी नहीं पड़े थे कि कालचक्र ने उसके सुहाग ही उजाड़ दिया. इस हादसे की शिकार सविता भी बन गयी. जो अभी भी जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रही है. सविता की शादी कमल से 22 फरवरी को हुई थी. शादी के बाद पहली बार मायके गयी सविता की विदागरी के दौरान घटी घटना दोनों परिवारों की खुशियों को छीन लिया.
कमल तीन भाई और एक बहन में था सबसे बड़ा : पीपरा एमन के किसान लगन राय के तीन पुत्रों एवं एक पुत्री में सबसे बड़ा कमल ही था. इसकी मौत की खबर से पूरे परिवार सहित गांव में मातम है. कमल के परिवार को उससे काफी उम्मीदे थी.वही घटना में पहले ही तीन मौत की दर्दनाक वारदात ग्रामीण व इलाके के लोग उबर भी नहीं पाये थे कि चौथे व्यक्ति कमल की मौत से कोहराम मच गया है.
महिला की तलाश में पहुंची यूपी पुलिस : मोतिहारी. नोएडा से भगायी गयी एक महिला के तलाश में यूपी पुलिस ने मंगलवार को मुफस्सिल थाना के सहयोग से थाना के कई गांवों में छापेमारी की लेकिन पुलिस को इस मामले में कोई सफलता नही मिली. बताया जाता है कि चिरैया थाना के मिश्रौलिया गांव निवासी गणेश साह नोयडा स्थित एक भाड़े के मकान में रहता था. इसी दौरान अपनी पड़ोसन को लेकर चंपत हो गया. इसकी खोज में यूपी पुलिस मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से गणेश के कई ठिकानों पर छापामारी की, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नही मिलने पर वापस नोयडा लौटना पड़ा.
गणेश साह यहां फेरी का काम करता था. चार वर्ष पूर्व अपने ससुराल मुफस्सिल थाना बासमनपुर से एक लड़की को भगा कर ले गया और नोयडा में एक भाड़े के मकान में रहने लगा. इसी बीच अपने पड़ोसन से संपर्क हो गया. उसे भी लेकर उड़ गये. बेचारा पति उसकी तलाश में इधर-उधर भटक रहा है. इसी क्रम में नोयडा पुलिस मोतिहारी पहुंची जहां उसे निराशा ही हाथ लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement