मोतिहारी : पहाड़पुर में कमलेश ठाकुर व रूपेश ठाकुर की हत्या की खबर उनके गांव गोविंदगंज के बलहा में पहुंची तो घर में कोहराम मच गया. कमलेश के पिता भैरव ठाकुर व रूपेश के पिता विनोद ठाकुर भागते हुए घटना स्थल पर पहुंचे. दोनों के पिता अपने बड़े संतान का खून से लथपथ शव देख मूर्छित हो गये. उनको होश में लाया गया, उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव भेजने की प्रक्रिया पूरी की गयी. रूपेश के पॉकेट से उसका मोबाइल रिकवर हुआ,
जबकि कमलेश के पॉकेट से मोबाइल गायब था. पुलिस को हत्यारों तक पहुंचने में कमलेश की गायब मोबाइल कारगर साबित हो सकती है. पुलिस कमलेश के गायब मोबाइल के आइएमआइ व सिम कार्ड नंबर के सहारे वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दी है. कमलेश का शव जिस जगह पर पड़ा था, उसी जगह रूपेश की बाइक भी गिरी हुई थी. परिजनों का कहना है कि कमलेश को बाइक चलाने नहीं आती है तो फिर उसके शव के पास बाइक कैसे. यानी हत्या के बाद अपराधियों ने कमलेश के शव को बाइक से बलुआ 20आरडी पुल के पास फेंका होगा. साथ में बाइक भी वहीं पर फेंक दी होगी. पुलिस का कहना है कि तमाम बिंदुओं पर गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है. घटना से जुड़ी एक-एक पहलुओं का बहुत जल्द खुलासा कर लिया जायेगा.