सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
Advertisement
नेशनल क्वालिटी स्टेंडर्ड की टीम पहुंची मोतिहारी
सदर अस्पताल का किया निरीक्षण मोतिहारी : नेशनल क्वालिटी एश्याेरेंश स्टेंडर्ड की टीम गुरुवार को मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंची. दो सदस्यी टीम का नेतृत्व डा अल्पी एवं स्वाति सिन्हा कर रही थी. डा अल्पी ने बताया कि गत 15-18 मार्च को मोतिहारी सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान पायी गयी त्रृटियों को […]
मोतिहारी : नेशनल क्वालिटी एश्याेरेंश स्टेंडर्ड की टीम गुरुवार को मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंची. दो सदस्यी टीम का नेतृत्व डा अल्पी एवं स्वाति सिन्हा कर रही थी. डा अल्पी ने बताया कि गत 15-18 मार्च को मोतिहारी सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान पायी गयी त्रृटियों को दूर करने का निर्देश दिया गया था.
12 दिन बाद टीम मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंची और उन कार्यों का निरीक्षण कर रही थी कि जिन कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया था. क्या उसमें कमी आयी है या नहीं यह टीम अपनी रिपोर्ट केंद्रीय टीम को भेजेगी. उसके बाद केंद्रीय टीम मोतिहारी सदर अस्पताल का निरीक्षण करेगी. उसमें यदि 74 प्रतिशत अंक प्राप्त हो जायेगी तो इस अस्पताल को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी. डा अल्पी ने बताया कि मोतिहारी सदर अस्पताल कुछ कमियों को छोड़ लगभग सारी अहर्ताएं को पूरा करती है. इसलिए ऐसा लगता है कि यह अस्पताल केंद्रीय टीम के जांच में खरा उतरेगा. यह टीम दो दिनों तक निरीक्षण करेगी. इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement