11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज जेल देखेंगे मुख्यमंत्री

ऐतिहासिक पल . गुजरात से पहुंचे सर्व सेवा संघ के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में शिरकत करें गांधीजी के प्रपौत्र तुषार गांधी मोतिहारी : अहिंसा की सफल प्रयोगस्थली चंपारण से शुरू हुई अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई मुकाम हासिल की और मोहनदास करमचंद्र गांधी महात्मा गांधी बन गये. आंदोलन के दौरान अंग्रेजी शासकों ने वर्तमान […]

ऐतिहासिक पल . गुजरात से पहुंचे सर्व सेवा संघ के कार्यकर्ता

मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में शिरकत करें गांधीजी के प्रपौत्र तुषार गांधी
मोतिहारी : अहिंसा की सफल प्रयोगस्थली चंपारण से शुरू हुई अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई मुकाम हासिल की और मोहनदास करमचंद्र गांधी महात्मा गांधी बन गये. आंदोलन के दौरान अंग्रेजी शासकों ने वर्तमान एमएस कॉलेज मोतिहारी के कैंपस स्थित दक्षिणी हिस्से में अपना जेल बना रखा था, जहां अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठानेवाले को कैद किया जाता था.
कैंपस में जेल के कुछ हिस्से नया रूप ले लिया है, लेकिन 19 सेल व उसमें लगे लोहे आज भी अंग्रेजों की क्रुरता की कहानी कह रहा है. पूर्वी चंपारण के करीब एक दर्जन लोग उक्त सेल व जेल में बंद थे. इसके अलावा आस-पास के जिले के लोग थे. एमएस कॉलेज स्थित वर्तमान प्राचार्य आवास अंग्रेज जेलर का आवास हुआ करता था.
कॉलेज की ऐतिहासिकता इतिहास के पन्नों में दर्ज है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्याग्रह शताब्दी सम्मेलन कार्यक्रम में गुरुवार को भाग लेंगे. उनके साथ महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के अलावे कई गांधीवादी मोतिहारी पहुंच रह रहे हैं. गुजरात से भी सैकड़ों की संख्या में सर्वसेवा संघ के कार्यकर्ता यहां पहुंच चुके हैं. तीन रोज पूर्व से ही सर्वसेवा संघ के महादेव विद्रोही यहां कैंप कर तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें