21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के ठाकुरबाड़ी मोहल्ले में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, नौ लोग घायल

मोतिहारी : शहर के ठाकुरवाड़ी मोहल्ला में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गये. दोनों पक्षों ने एक दुसरे पर जानेलवा हमला किया. उसमें नौ लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. चिकित्सकों ने […]

मोतिहारी : शहर के ठाकुरवाड़ी मोहल्ला में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गये. दोनों पक्षों ने एक दुसरे पर जानेलवा हमला किया. उसमें नौ लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया है.

घटना को लेकर दोनों पक्षों ने नगर थाना में आवेदन दिया है.व्यवसायी लालबाबू प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि 18 मार्च की रात दुकान से घर वापस लौट रहा था. इस दौरान अमन, महमूद व जमेरूल हक ने रास्ते में घेरकर 20 लाख की रंगदारी मांगी. रविवार तक रंगदारी का पैसा नहीं मिलने पर परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी. इंकार करने पर मारपीट व धमकी देकर चले गये. सोमवार सुबह घर से दुकान पर जा रहा था तो जमेरूल हक,मंसूर आलम, समसूल हक, अमन, ज्याउल हक, अनवारूल हक,महमूद के अलावे सात-आठ अज्ञात लोगों ने घेर लिया, उसके बाद फरसा से मार घायल कर दिया.

बचाने आये पुत्र विकास कुमार जायसवाल, प्रभात कुमार जायसवाल व भाई शत्रुधन प्रसाद को फरसा,चाकू व लोहे की रॉड से मार घायल कर दिया.सोने की चेन व पॉकेट से पांच हजार कैश छीनने का भी आरोप लगाया है.वहीं दूसरे पक्ष के जमेरूल हक ने पुलिस को बताया है कि लालबाबू प्रसाद द्वारा पुरान सरकारी कुंआ को भर जमीन की घेराबंदी की गयी है.प्रशासनिक पदाधिकारियों के पास आवेदन देकर शिकायत करने से नाराज लालबाबू प्रसाद,शत्रुधन प्रसाद,शंभु प्रसाद,विकास कुमार,प्रभात कुमार व चंदन कुमार हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर फरसा व चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. बचाने आये शमशूल हक, सहजादा खातून,अमन राज व मंसूर आलम के साथ भी मारपीट की.घर में घुसकर शादी के लिए रखा आभूषण, कपड़ा सहित करीब 50 हजार की सम्पत्ति लूट ली.नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

दो कारोबारी गिरफ्तार, जेल
सुगौली. स्थानीय पुलिस ने रविवार को देर संध्या शराब एवं ताडी के दो कारोबारियों को दो लीटर देशी शराब एवं दो जरकिन मे 80 लीटर ताडी के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सुगौली नौवाडीह रोड के सरगम सिनेमा हाल के पास राजेन्द्र चौधरी नामक व्यक्ति द्वारा खुलेआम सडक किनारे ताडी बेंच रहा था. ताडी और कारोबारी को पकडकर थाना लाया गया. वही मुकेश कुमार सिंह को दो लिटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनो गिरफ्तार कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
एक पक्ष ने लगाया 20 लाख की रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमला करने का आरोप
दूसरे पक्ष ने सरकारी कुंआ भरने का विरोध करने पर मारपीट का लगाया आरोप
सदर अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज, जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें