मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत पटपरिया गांव में महावीर मुखिया व उसकी मां सवरिया देवी के साथ मारपीट की गयी. दोनों को बचाने गयी दुखी देवी को भी बेरहमी से पीटा गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर सवरिया देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत पटपरिया गांव में महावीर मुखिया व उसकी मां सवरिया देवी के साथ मारपीट की गयी. दोनों को बचाने गयी दुखी देवी को भी बेरहमी से पीटा गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर सवरिया देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि पड़ोस की एक महिला व पुरूष को उसके पुत्र महावीर ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसको लेकर उसके साथ मारपीट की गयी.
अगले दिन पंचायत बैठाने के लिए लोगों से कहने जा रही थी तो मनोज मुखिया, पन्नालाल मुखिया, मैन मुखिया, रंभा देवी, सावित्री देवी सहित अन्य लोगों ने घेर कर मारपीट की. 600 कैश व आभूषण भी लूट लिया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.
िचरैया में बेटे ने 36 घंटे से रोक रखा है िपता का जनाजा
चिरैया में संपत्ति विवाद को लेकर एक बेटे ने अपने पिता का जनाजा रोक रखा है. पिता अब्दुल कादिर की शनिवार को स्वाभाविक मौत हुई. इससे पहले उन्होंने दो कट्ठा जमीन छोटे बेटे के नाम कर दी थी,जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ बतायी जा रही है. यही बात बड़े बेटे को नागवार गुजरी और वह पिता का जनाजा नहीं उठने दे रहा है. उसका कहना है,पहले संपत्ति का बंटवारा हो,तभी जनाजा उठने दूंगा.