15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रग तस्करी का ट्रांजिट रूट बना भारत-नेपाल सीमा, करोड़ों की हेरोईन बरामद

मोतिहारी : बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बाद बिहार में गांजा और हेरोईन साथ ड्रग्स की तस्करी बढ़ गयी है. सीमावर्ती पुलिस सूत्रों की मानें तो लगातार भारत-नेपाल सीमा पर हेरोईन, चरस और गांजे का पकड़े जाना इस ओर इशारा करता है कि तस्कर सीमावर्ती इलाके को ट्रांजिट रूट के रूप में इस्तेमाल करने […]

मोतिहारी : बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बाद बिहार में गांजा और हेरोईन साथ ड्रग्स की तस्करी बढ़ गयी है. सीमावर्ती पुलिस सूत्रों की मानें तो लगातार भारत-नेपाल सीमा पर हेरोईन, चरस और गांजे का पकड़े जाना इस ओर इशारा करता है कि तस्कर सीमावर्ती इलाके को ट्रांजिट रूट के रूप में इस्तेमाल करने लगे हैं. खासकर मोतिहारी, रक्सौल, किशनगंज और बांग्लादेश से सटे बॉर्डर तस्करों के लिए सेफ जोन बने हैं. शनिवार को भारत- नेपाल सीमा पर स्थित बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर थाना अंतर्गत चामपुर चौकी के निकट तैनात सशस्त्र सीमा बल :एसएसबी: के जवानों ने एक तस्कर को 210 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया है.

एसएसबी 47 बटालियन के कमांडेंट सोनम चेरिंग ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नीरज कुमार गुप्ता जो पूर्वी चंपारण जिले के घोडासहन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि जब्त हेरोईन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें