मेहसी : भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेहसी में नोट का अभाव है. इससे ग्राहकों को परेशानी हो रही है. ग्राहकों ने बताया कि पिछले सोमवार को प्रति खाताधारी अधिकतम 10 हजार दिया गया. उसके बाद शनिवार तक ग्राहक दौड़ते रहे लेकिन राशि का अभाव बताकर बैंक अधिकारी ग्राहकों को लौटाते रहे. बीते सोमवार को अपराह्न दो बजे तक प्रति ग्राहक 6000 रुपया दिया गया. मगर, राशि के अभाव में मंगलवार को ग्राहकों को पैसा नहीं मिल सका. इस कारण ग्राहक व बैंक कर्मी के बीच विवाद होता रहा.
बथना के इस्लामुद्दीन अंसारी ने बताया कि महाजन का कर्ज चुकाना है, लेकिन बैंक रुपया नहीं दे रहा है. इसी तरह विशम्भरपुर गांव निवासी अमजद अली ने भी अपनी पीड़ा बतायी. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष तहसीन खां, राजद प्रखंड अध्यक्ष शत्रुधन प्रसाद यादव, जदयू नेता ताजुल हक ताज ने बताया कि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो बैंक में ताला बंदी कर धरना दिया जायेगा. वही शाखा प्रबंधक सजीव कुमार अनिल ने बताया कि बैंक को मांग से काफी कम राशि दी जा रही है. जमा के अनुपात में निकासी अधिक है, जिससे समस्या हो रही है.