मोतिहारी : चकिया में कुंअरपुर पंचायत के मुखिया मालती देवी के पुत्र की निर्मम हत्या के विरुद्ध बुधवार को पकड़ीदयाल मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश देवी की अध्यक्षता में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. इस दौरान घटना की निंदा करते हुए सरकार से मृतक के आश्रित को 25 लाख रुपया एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की गयी. मौके पर अखिलेश कुमार, सुरेश प्रसाद, रवींद्र पंडित, अशोक बैठा, राजेश कुमार, मनीष कुमार सिंह आदि मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे.
Advertisement
आश्रितों को मिले 25 लाख व सरकारी नौकरी
मोतिहारी : चकिया में कुंअरपुर पंचायत के मुखिया मालती देवी के पुत्र की निर्मम हत्या के विरुद्ध बुधवार को पकड़ीदयाल मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश देवी की अध्यक्षता में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. इस दौरान घटना की निंदा करते हुए सरकार से मृतक के आश्रित को 25 लाख रुपया एवं सरकारी नौकरी देने की […]
पीपरा मुखिया पुत्र हत्याकांड
समझौता के बाद शव को दुबारा लाया गया था गांव से
दुबारा शव जाने के बाद भी होता रहा पथराव
कैमरा-वीडियो फुटेज से लोगों की हो रही पहचान
क्या कहते है अधिकारी
घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. दोषी कोई भी होंगे कार्रवाई होगी. नामजद सभी पकड़े जायेंगे. कुर्की की भी कार्रवाई होगी. पथराव की घटना में वीडियो फुटेज व कैमरा से तस्वीर सूट भी गयी है. वीडियो फुटेज व स्थानीय स्तर पर सबूत के साथ सूचना संग्रह कर पथराव व आंदोलन में शामिल लोगों पर कारवाई होगी. पीड़ित परिजनों को सुरक्षा दी जायेगी.
जितेंद्र राणा, एसपी, पूर्वी चंपारण
परिजनों से मिला विश्वकर्मा महासभा का प्रतिनिधिमंडल
अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिलाध्यक्ष इंद्रदेव ठाकुर के नेतृत्व में पंचायत की मुखिया मालती देवी से मिल सांत्वना दी. प्रतिनिधिमंडल में शामिल महासभा के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष व भाजपा नेता डॉ उमेश चंद्र ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना की घोर निंदा की. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय दिलाते हुए घटना कांड में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही स्थायी सुरक्षा मुहैया कराते हुए प्रशासन से 25 लाख मुआवजा देने की मांग की है. जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, अभियुक्तों की अविलंब कुर्की जब्ती की मांग प्रशासन से की है. मौके पर कृष्णा ठाकुर, विजय शर्मा, रामचंद्र शर्मा, रामजीवन ठाकुर, मथुरा ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement