युवक की बांसघाट बाजार में मोबाइल डाउनलोडिंग की है दुकान
Advertisement
युवक को चाकू मारा, मां को जलाने का प्रयास
युवक की बांसघाट बाजार में मोबाइल डाउनलोडिंग की है दुकान गाना डाउनलोड करने को ले हुआ विवाद मोतिहारी : चकिया थाना अंतर्गत बासघाट बाजार में मोबाइल दुकानदार सोनू कुमार को बदमाशों ने चाकू मार घायल कर दिया. उसकी मां बचाने गयी तो उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी. स्थानीय लोगों ने उसकी जान […]
गाना डाउनलोड करने को ले हुआ विवाद
मोतिहारी : चकिया थाना अंतर्गत बासघाट बाजार में मोबाइल दुकानदार सोनू कुमार को बदमाशों ने चाकू मार घायल कर दिया. उसकी मां बचाने गयी तो उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी. स्थानीय लोगों ने उसकी जान बचायी. घायल दोनों मां-बेटे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर बासघाट विशुनपुर निवासी सोनू कुमार ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि बाजार में मोबाइल में गाना और फिल्म डाउनलोडिंग की दुकान है. शनिवार की शाम ग्रामीण अरविंद राय, चंदन कुमार, विकाश कुमार व कुंदन कुमार दुकान पर पहुंच मोबाइल में गाना डाउनलोडिंग करने को कहा. अधिक ठंड के कारण दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में था. इसके कारण उनलोगों को सुबह में आने को कहा.
इसपर उक्त सभी लोग आग बबूल हो गये. जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट करने लगे. सभी शराब के नशे में थे. अरविंद ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. उस वक्त मकर संक्रांति की खरीदारी करने मां बाजार आयी थी. दुकान पर हो हल्ला देखकर दौड़ती हुई पहुंची. उसने बीच-बचाव का प्रयास किया तो विकाश ने बाइक से पेट्रोल निकाल उसके शरीर पर छिड़क दिया, उसके बाद माचिस की तिल्ली जला कर उसके तरफ फेंक दिया. आग उसकी साड़ी में पकड़ लिया. स्थानीय लोग दौड़ कर आये और आग बुझा उसकी जान बचायी. मौका पाकर उक्त सभी आरोपी फरार हो गये. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन मिला है. कार्रवाई के लिए आवेदन को चकिया थाना भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement