हरसिद्धि : महागठबंधन की सरकार अपने पांच सालों के कार्यकाल में बिहार को देश में विकास की उचांईयों तक ले जायेगी. जाति धर्म से उपर उठने से ही देश का विकास संभव है. उक्त बाते स्थानीय विधायक राजेंद्र राम ने प्रखंड क्षेत्र के बैरियाडीह में रविवार को एक करोड़ 36 लाख की लागत से करीब डेढ किलोमीटर बैरियाडीह छठिया घाट से गोड़ाघाट पुल तक बनने वाली सड़क के शिलान्यास के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि शराब बंदी से लोगों का आर्थिक,
समाजिक व वैद्धिक विकास हो रहा है. इसलिए 21 जनवरी को सरकार द्वारा मद्य निषेध के लिए आयोजित मावन श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने का अह्वान किया. जनता की मांग पर उन्होंने छठघाट, हाईस्कूल व स्टेडियम बनवाने का आश्वासन दिया. वहीं शिविर लगा पेंशन योजनाओं का लाभ दिलवाने की घोषणा की. मौके पर सरपंच सुनैना देवी, राजद नेता नागेंद्र राम, शशि देवी, सेठ सहनी, राम उदय साह, हरेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, ई विजय ठाकुर, म नुरैन सहित अन्य लोग मौजूद थे.