27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी से हुए नुकसान का सरकार दे मुआवजा

पांच को समाहरणालय के समक्ष धरना देगी कांग्रेस प्रेस वार्ता में बोले कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोतिहारी : केवल 50 परिवारों के फायदे के लिए प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का यज्ञ किया है. इसमें नुकसान देश के गरीब लोगों का हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान किसानों, गरीबों, छोटे दुकानदारों का हुआ है. इस नुकसान के लिए […]

पांच को समाहरणालय के समक्ष धरना देगी कांग्रेस

प्रेस वार्ता में बोले कांग्रेस के प्रदेश महासचिव
मोतिहारी : केवल 50 परिवारों के फायदे के लिए प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का यज्ञ किया है. इसमें नुकसान देश के गरीब लोगों का हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान किसानों, गरीबों, छोटे दुकानदारों का हुआ है. इस नुकसान के लिए सरकार को मुआवजा देना चाहिए. यह कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी संजीत सिंह ने सोमवार को बंजरिया आश्रम स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले पर पार्टी पांच प्रश्न प्रधानमंत्री से पूछ रही है. इसी कार्यक्रम के दौरान पांच जनवरी को समाहरणालय पर धरना दिया जायेगा. वही आठ जनवरी को महिलाएं अपने अधिकार की मांग करेगी. कहा कि मोदी जी ने कहा था 50 दिनाें में सब कुछ ठीक हो जायेगा, 50 दिन पूरे हो गये पर धरातल पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है.
प्रधानमंत्री को, देश को यह भी बताना होगा कि इस दौरान देश को कितना आर्थिक हानि हुई है और कितने लोगों को रोजगार गये हैं. नोटबंदी के कारण कितने लोगों की मृत्यु हुई और उन लोगों को अब तक मुआवजा क्यों नहीं दिया गया. प्रधानमंत्री ने यह फैसला जिन एक्सपर्ट से राय लेकर किया, उनका नाम देश को बतायें. वही आठ नवंबर से तीन माह पहले किन-किन लोगों ने 25 लाख से ज्यादा रुपये बैंक में जमा किये, उन लोगों की सूची देश को दें. जिला प्रभारी ने कहा कि जो पैसा बैंक में जमा है वह हिंदुस्तान के लोगों का पैसा है. सरकार या बैंक का नहीं. इसलिए रुपये निकासी की बाध्यता समाप्त करनी चाहिए. किसानों का कर्ज माफ करना चाहिए. बीपीएल परिवारों के हर महिला के खातों में 25 हजार रुपये डाला जाना चाहिए. मौके पर बबन पांडेय, प्रो विजय शंकर पांडेय, ई तनवीर खां, मुनचुन जायसवाल, श्रीकांत मिश्रा, कमलेश्वर गुप्ता, अऊरोज आलम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें