मोतिहारी : वर्ष के अंत में और नये साल के आरंभ में पेट्रोलियम पदार्थ में मूल्य वृद्धि को राजद नेताओं ने आक्रोश जताया है. जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार को महंगाई की जननी बताते हुए कहा कि पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि कर सरकार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है. दाल तो गरीबों की थाली से गायब है.
पैसा के रुप में मूल्य बढ़ने पर हाय तौबा मचानेवाले भाजपाई रुपये में दाम बढ़ा रहे है. पार्टी नेता अमरेंद्र कुमार यादव, लालबाबू यादव, एनामूल हक, संजय निराला, रंजीत सिंह, पूनम देवी, रवि शंकर वर्मा, डा सुफुद्दीन आदि ने मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की है.