मोतिहारी : संग्रामपुर थाना के परसौना गांव में जनेरा काटने से मना करने पर बच्ची राम व उसकी पत्नी को घर में घुसकर पीटा गया. घटना को लेकर बच्चु राम ने अजा/जजा थाना में आवेदन देकर ग्रामीण विरिंची सिंह, प्रद्युमन सिंह, आनंद सिंह व दीपु सिंह के वि़रुद्ध दलित उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने पुलिस को बताया है कि उसकी जमीन में लगे जनेरा का पौधा दीपु सिंह काट कर ले जा रहे थे. मना करने पर गाली गलौज कर वापस घर चले गये. कुछ देर बाद उपरोक्त सभी आरोपी दरवाजे पर पहुंच जाति सूचक गाली देने लगे. विरोध करने पर घर में घुसकर पीटा. थानाध्यक्ष विनोद कुमार दास ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.