मोतिहारी : शहर को जोड़ने वाली जर्जर चार सड़कों के अलावा जिले की 13 सड़कों का होगा कायाकल्प. इसमें आइओ मोतिहारी की चार, ढाका की दो, चकिया की छह व अरेराज की एक सड़क शामिल है. इन सड़कों पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए निविदा निकाल दी गयी है.
Advertisement
अतिक्रमण के कारण अगरवा मुहल्ले में सड़क पर जलजमाव ़
मोतिहारी : शहर को जोड़ने वाली जर्जर चार सड़कों के अलावा जिले की 13 सड़कों का होगा कायाकल्प. इसमें आइओ मोतिहारी की चार, ढाका की दो, चकिया की छह व अरेराज की एक सड़क शामिल है. इन सड़कों पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए निविदा निकाल दी गयी है. सड़कों के निर्माण […]
सड़कों के निर्माण व मरम्मत पर खर्च होंगे 25 करोड़
ढाका-पचपकड़ी पथ का भी होगा उद्धार
कोटवा-राजपुर पथ पर खर्च होंगे करीब चार करोड़
13 सड़कों का होगा कायाकल्प
प्रमुख सड़ क, जिसकी मरम्मत होगी
1. ढाका से पकड़दयाल पथ में आठ किमी, खर्च करीब 325 लाख
2. झौआराम-कुंडवाचैनपुर पथ 7.7 किमी, खर्च करीब 139 लाख
3. मोतिहारी पीडब्ल्यूडी पथ से रायसिंघा तक चार किमी, खर्च करीब 80 लाख
4. कोटवा-राजपुर पथ 17 किमी, खर्च करीब 384 लाख
5. कररिया चिरान से पचभिरवा पथ छह किमी, खर्च 129 लाख
6. बेतिया बसंत से चांदपरसा सात किमी, खर्च 145 लाख
7. बलहा-चंडी स्थान पथ 5.58 किमी, खर्च 87 लाख
8. बझिया-राजपुर पथ, 8.50 किमी, खर्च 96 लाख
9. बहुआरा नारायणपुर पथ सात किमी, खर्च 88 लाख
10. चकिया वर्ल्ड बैंक रोड से पकड़ी कमाल दो किमी, खर्च 39 लाख
11. वृंदावन से कल्याणपुर पथ 7.50 किमी, खर्च 161 लाख
12. मेहसी बस स्टैंड से कटहा पथ 1.92 किमी, खर्च 47 लाख
13. आरडब्ल्यूडी रोड से हरपुर नाग तक 4.50 किमी, खर्च 112 लाख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement