रक्सौल : शहर के कोइरीया टोला नहर चौक स्थित एक शॉपिंग मॉल के पास से नेपाली नागरिक की बाइक (बा 71 प 325) छीनने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के वीरगंज निवासी रौशन साई अपने दोस्त रचिंद्र पकुरेल के साथ रक्सौल शॉपिंग के लिए आये थे.
Advertisement
नेपाली बाइक छीनने के आरोप में दो गिरफ्तार
रक्सौल : शहर के कोइरीया टोला नहर चौक स्थित एक शॉपिंग मॉल के पास से नेपाली नागरिक की बाइक (बा 71 प 325) छीनने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के वीरगंज निवासी रौशन साई अपने दोस्त रचिंद्र पकुरेल के साथ रक्सौल शॉपिंग के लिए आये थे. आइसीआइसी बैंक की […]
आइसीआइसी बैंक की एटीएम से पैसा निकालने के बाद दो युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. मॉल में शापिंग करने दोनों नेपाली युवक जैसे ही बाहर निकले उक्त युवकों ने रौशन के हाथ से बाइक की चाबी छीन ली. दोनों युवकों में से एक युवक बाइक लेकर भाग गया. इसी बीच रौशन ने विजय पटेल नामक एक युवक को पकड़ लिया. इसके बाद मॉल के कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी विजय पटेल को हिरासत में ले लिया. सूत्रों की माने तो बाद में विजय पटेल की निशानदेही पर उसके दोस्त चिंटू सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
हालांकि पुलिस अभी इस मामले की पुष्टि करने से इंकार कर रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार विजय पटेल नकली ड्रग इंस्पेक्टर बनकर अवैध उगाही करता था. शराबियों और नशेड़ियों से पैसे उठाव करता था. कई मामले में नेपाल पुलिस को भी विजय की तलाश थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement