मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से सटे रेलवे क्वार्टर की चहारदीवारी बुधवार को ट्रक की ठोकर से क्षति ग्रस्त हो गयी. इस घटना में करीब 15 फिट चहारदीवारी गिर गयी. जबकि ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. महज संयोग ही रहा कि चहारदीवारी गिरने की इस घटना में जानमाल को नुकसान नहीं हुआ. वरना चहारदीवारी गिरने की घटना में एकबार फिर पुनरावृर्ति से इंकार नहीं किया जा सकता.चूंकि क्षतिग्रस्त चहारदीवारी रेलवे क्वार्टर से सटा है.
चहारदीवारी से सटे खाली जगह में कर्मी के परिजन एवं बच्चे अक्सर बैठते व खेलते है. घटना दिन के करीब एक बजे के आसपास की बतायी जाती है.सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप बर्णवाल एवं सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने घटना स्थल पहुंच जायजा लिया. जांच में यह बात सामने आयी कि उक्त जगह गिट्टी खाली करने के दौरान ट्रक की ठोकर चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गयी. मौके पर गिट्टी व्यवसायी से पूछताछ की. वहीं ट्रक सहित चालक को उपस्थित कराने का आदेश दिया. इंस्पेक्टर बर्णवाल ने बताया कि मामले में ट्रक से संबंधित जानकारी जुटायी जा रही है.