7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता के आश्रितों को भी मिले पेंशन का लाभ

मेडिक्लेम की प्रक्रिया को सुलभ बनाने की मांग मोतिहारी : अधिवक्ताओं को मिलने वाला मेडिक्लेम एवं पेंशन प्लान पर जिले के अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. प्रभात खबर ने इस बाबत अधिवक्ताओं की प्रतिक्रिया ली जो इस प्रकार है. अधिकतर अधिवक्ताओं ने कहा कि पेंशन योजना का लाभ पत्नी और उसके बाद पुत्र व […]

मेडिक्लेम की प्रक्रिया को सुलभ बनाने की मांग

मोतिहारी : अधिवक्ताओं को मिलने वाला मेडिक्लेम एवं पेंशन प्लान पर जिले के अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. प्रभात खबर ने इस बाबत अधिवक्ताओं की प्रतिक्रिया ली जो इस प्रकार है. अधिकतर अधिवक्ताओं ने कहा कि पेंशन योजना का लाभ पत्नी और उसके बाद पुत्र व पुत्री को मिलना चाहिए.
क्या कहते हैं अधिवक्ता
विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष श्री शेष नारायण कुंवर : अध्यक्ष श्री कुंवर ने इस पर अपना प्रसन्नता व्यक्त किया तथा कहा कि अधिवक्ताओं को मेडिक्लेम एवं पेंशन की शक्त जरूरत है एवं ऑल -इंडिया वार काउंसिल को अविलंब लागू करना चाहिए.
विधिज्ञ संघ महासचिव डा शंभु शरण सिंह : सचिव ने इस प्लान पर अपना खुशी जाहिर किया तथा आगे बताया कि अजादी के पूर्व के अधिवक्ताओं एवं बाद के अधिवक्ताओं कि आर्थिक स्थिति मकें भिन्नता है इस पलान को अविलंब लागू करना चाहिए. साथ ही डा सिंह ने कहा कि मिलने वाली राशि के कार्रवाई को भी सुलभ बनाना चाहिए ताकि आवश्यक व्यक्ति को समय पर भुगतान हो सके.
पूर्व सचिव कमाख्या नारायण सिंह : पूर्व सचिव ने कहा कि वर्षों से यह स्कीम लंबित है अगर इसे लागू किया जाता है तो अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी.
पूर्व सचिव राजीव कुमार द्विवेदी : पूर्व सचिव राजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि अधिवक्ताओं का ग्रुप इंश्योरेंस होनी चाहिए तथा मेडिक्लेम एवं पेंशन प्लान में अधिवक्ताओं के आश्रित पत्नी एवं नाबालिग बच्चों को शामिल किया जाना चाहिए.
ध्रुव पांडेय : श्री पांडेय संघ का पूर्व महासचिव के पद पर चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया कि अधिवक्ता समुदाय समाज में आर्थिक स्थिति से काफी जूझते हैं. उन्हें अस्वस्थ की स्थिति में कोई सहारा नही होता है. यह प्लान उनके आश्रितों के लिए अमृत का काम करेगा.
पूर्व सचिव जय राम सिंह : श्री सिंह पूर्वे में संघ का सचिव रह चुके है. उन्होंने बताया कि हम अपने सदस्यों का दर्द समझते है. हम इस पहल की सराहना करते है. ऑल-इंडिया वार काउंसिल इसे यथा शीघ्र कार्रवाई कर लागू करे.
वरीय अधिवक्ता मंकेश्वर वर्मा : श्री वर्मा ने बताया कि आये दिन लोगों को भयंकर बीमारियां हो रही है. अधिवक्ता गण इस बीमारी का खर्च वहन करने मे असमर्थ होते है. क्योकि सरकार द्वारा कोई सहायता नही दी जाती है. वैसी स्थिति में इसे याथा शीघ्र लागू होनी चाहिए. ताकि इसका लाभ सभी अधिवक्ता उठा सके.
वरीय अधिवक्ता श्री कामेश्वर प्रसाद सिन्हा : श्री सिन्हा ने वार काउंसिल ऑफ-इंडिया का, अधिवक्ताओं के प्रति सबसे बड़ी पहल बताया. आगे इन्होंने बताया कि पेंशन प्लान में वकीलों के आश्रितों, (पत्नी) को भी रखा जाना चाहिए. चुकी अधिवक्ताओं के असामयिक निधन के बाद उनके आश्रित (पत्नी) बेसहारा हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें