19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिटाई से मौत, 10 लोगों पर प्राथमिकी

वर्त्तमान मुखिया पुत्र भी आरोपित एक आरोपित हुआ गिरफ्तार चिरैया : थाना क्षेत्र के पछियारी शीतलपट्टी गांव में रविवार को शादी का कार्ड बांटने गये व्यक्ति को पीट-पीट कर हत्या मामले में पैक्स अध्यक्ष सहित दस व्यक्तियों के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी मृतक के घायल पुत्र सुबोध कुमार के बयान […]

वर्त्तमान मुखिया पुत्र भी आरोपित

एक आरोपित हुआ गिरफ्तार
चिरैया : थाना क्षेत्र के पछियारी शीतलपट्टी गांव में रविवार को शादी का कार्ड बांटने गये व्यक्ति को पीट-पीट कर हत्या मामले में पैक्स अध्यक्ष सहित दस व्यक्तियों के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी मृतक के घायल पुत्र सुबोध कुमार के बयान पर पैक्स अध्यक्ष लालबाबू सिंह उर्फ महात्मा जी स्थानीय मुखिया पुत्र कुमोद सिंह उर्फ अमोद सिंह, उपमुखिया प्रमिलाा देवी, गौरीशंकर सिंह, उमाशंकर सिंह, चिंटू सिंह, पिंटू सिंह, राजमंगल सिंह सहित गौरीशंकर सिंह के पत्नी को अभियुक्त बनाया है. इस मामले में त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर अभियुक्त उमाशंकर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं बाकी अभियुक्त घर छोड़ फरार है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
यहां बता दें कि ओमप्रकाश सिंह अपने पुत्र सुबोध के साथ मोतिहारी डेरा से गांव शादी का कार्ड बांटने गये थे. शादी सुबोध कुमार का नौ दिसंबर को छौड़ादानों के तीनकोनी गांव में तय था. सुबोध कुमार की भी चिकित्सा सदर अस्पताल में की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें