मोतिहारी : जिले के 31 प्रारंभिक विद्यालयों से करीब 7.5 लाख रुपये की रिकवरी होगी. यह कार्रवाई मध्याम भोजन योजना में की गयी गड़बड़ी के आधार पर होगी. इस संबंध में जिला एमडीएम प्रभारी जयचंद्र श्रीवास्तव ने इन विद्यालयों को एक सप्ताह के अंदर रिकवरी की राशि को एमडीएम योजना समिति के खाते में जमा कराने तथा रसीद की छायाप्रति एमडीएम कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. एमडीएम प्रभारी ने बताया कि यह रिकवरी विद्यालयों में छात्रों की वास्तविक उपस्थिति तथा उपस्थिति पंजी में दर्ज उपस्थिति के अंतर को लेकर विभागीय निर्देश के आलोक में किया गया है.
एक सप्ताह के अंदर यदि विद्यालयों द्वारा उक्त राशि को जमा नहीं करायी जाती है तो संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. एमडीएम प्रभारी ने बताया कि एनपीएस बेलापर पीपराकोठी से 6589.44 रुपया, एनपीएस बेला टाल मुशहर टोली से 14826.24 रुपया, जीपीएस बरकुरवा 16061.76 रुपया, जीपीएस चांदसरैया खुर्द 8882.88 रुपया, यूएमएस कोरल पकड़ीदयाल 64808.10 रुपया, जीएमएस राजेपुर नवादा पकड़ीदयाल 1,36302.75 रुपया, जीपीएस भोपतपुर कोटवा 27593.28 रुपया, यूएमएस बड़हरवा कला खास कोटवा 51435 रुपया,
जीएमएस चंड़रहिया हरसिद्धि 31889.70 रुपया, जीपीएस रामसाला टोला हरसिद्धि 6177.60 रुपया, एनपीएस मठ कररिया कल्याणपुर 4942.08रुपया, जीपीएस डैनीमठ कल्याणपुर 6177.60 रुपया, एनपीएस डैनीमठ वार्ड कल्याणपुर 20180.16 रुपया, यूएमएस सेनुवरिया रक्सौल 22631.40 रुपया, जीपीएस लक्ष्मणवा कोटवा 16061.76 रुपया, जीपीएस कुडिया कन्या चिरैया 16473.60 रुपया, जीपीएस रामनगर महुआवा चिरैया 16885.44 रुपया, एनपीएस मधुबनी सामुदायिक भवन चिरैया 20592 रुपया, एनपीएस मंगुराहा वार्ड चिरैया 20592 रुपया, जीपीएस गुरुमिया साउथ घोड़ासहन 11943.36 रुपया,
एनपीएस खैरवा टोला लौकाहां घोड़ासहन 16061.76 रुपया, जीपीएस खुरहिया घोड़ासहन 7413.22 रुपया, एनपीएस मधुबनी पाकड़ घोड़ासहन 16885.44 रुपया, यूएमएस रामपुर आदापुर 37033.20 रुपया, जीपीएस मुर्त्तिया हिंदी आदापुर 11531.52 रुपया, जीपीएस प्रखंड मुख्यालय आदापुर 7824.96 रुपया, एनपीएस तेलिया टोला मठ संग्रामपुर 39536.64 रुपया, यूएमएस हरदिया अरेराज 42176.70 रुपया, जीएमएस सिरहनी अरेराज 45777.15 रुपया, यूएमएस बेलही उर्दू अरेराज 4629.15 रुपया, यूएमएस सिसवनिया जैतापुर रामगढ़वा 19545.30 रुपया की रिकवरी होगी.