मोतिहारी : बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को अब पैसा देेने के मामले में हाथ खड़ा करना शुरू कर दिया है. कुछेक बैंकों में अभी पैसे हैं यदि कल तक पैसा उपलब्ध नहीं कराया गया तो वह भी हाथ खड़ा कर देंगे, जिससे भयावह स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है. प्रधान डाकघर तीन दिन पूर्व ही अपने ग्राहकों को पैसा देने में असमर्थता व्यक्त कर रही है.
पूर्वी चंपारण जिला के अधिकतर बैंकों के पैसे अब खत्म हो चुके है. वे अपने ग्राहकों को भी जमा राशि देने में असमर्थता जता रहे है. सिर्फ पैसा जमा किये जा रहे हैं. पैसे के अभाव में चेक के माध्यम से निकासी या एक्सचेंज का काम ठप है. शहर के एसबीआइ बैंक के कृषि शाखा, बापूधाम, मेन ब्रांच सहित अन्य बैंकों के पैसे दोपहर बाद खत्म हो गये. बैंक कर्मी अपने किसी भी ग्राहक को पैसा देने में असमर्थता जाहिर करने लगे. इधर एसबीआइ बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि पैसे आये थे उसका वितरण हो गया. फिर गाड़ी भेजी गयी है. देर शाम तक राशि आने की संभावना है. इसके अतिरिक्त शहर के अन्य बैंकों में पैसे खत्म हो चुके है. लीड बैंक प्रबंधक आरएन भारती ने कहा कि देर शाम तक पैसे नहीं आयी तो स्थिति बिगड़ जायेगी. पैसे के लिए गाड़ी भेजा जा रहा है.